देहरादून: उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। पर्वतीय जिलों में भूस्खलन भी हुआ है। बारिश के सिलसिले के शुरू होने के बाद मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा येलो अलर्ट जारी किया है। बारिश की वजह से पहाड़ी क्षेत्रों में परेशानी ज्यादा बढ़ गई है। बदरीनाथ हाईवे में पहाड़ी गिरी तो वहीं गंगोत्री हाईवे पर भी बड़े-बड़े बोल्डर गिरने से सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है। नेशनल हाईवे को सुचारू करने के लिए बीआरओ की टीम मुश्तैद है।
मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले 3 दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। चारधाम यात्रा पर आ रहे श्रद्धालुओं से पुलिस प्रशासन ने सुरक्षित स्थानों पर रुकने और मौसम का अपडेट लेने के बाद यात्रा शुरू करने की अपील की है।
मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया, तीन जुलाई तक प्रदेश के इन जनपदों में भारी बारिश के आसार हैं। साथ ही पर्वतीय जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ बिजली चमकने और हवा के साथ तीव्र से अति तीव्र बौछार पड़ सकती है। राजधानी देहरादून सहित नैनीताल, टिहरी, पौड़ी, चमोली और बागेश्वर में अगले चार दिनों तक भारी बारिश हो सकती है। इसे देखते हुए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। इन जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश के साथ ही गरज-चमक के साथ बिजली चमक सकती है।