Uttarakhand News

उत्तराखंड में रविवार तक भारी बारिश का अलर्ट, यात्रियों को दी गई है सतर्क रहने की हिदायत

मौसम ने करवट ली तो नैनीताल से भी ठंडा हो गया हल्द्वानी

देहरादून: उत्तराखण्ड में अगले तीन दिनों तक भरी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इतना ही नहीं मौसम विभाग ने कुछ इलाको के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है। शुक्रवार से रविवार तक भारी बारिश होने का अनुमान है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र ने कुमाऊं के पहाड़ी इलाकों समेत देहरादून, टिहरी, हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत और पिथौरागढ़ ज़िलों में भारी बारिश होने के आसार है और अलर्ट जारी किया है । खासकर यात्रियों को यहां सतर्क रहने की हिदायतें दी गई हैं। 

आरएमसी के निदेशक बिक्रम सिंह ने कहा गया कि उत्तराखंड में 3 अक्टूबर तक अनियमित बारिश का दौर जारी रहेगा।  इस दौरान कुमाऊं के दूरस्थ इलाकों समेत गढ़वाल अंचल के देहरादून समेत कई इलाकों में भारी बारिश दर्ज की जा सकती है।  1 व 2 अक्टूबर को खास तौर से ज़्यादा बरसात होने की संभावना है और 4 अक्टूबर से राज्य भर में बारिश के घटने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। 

Join-WhatsApp-Group

राज्य में दक्षिण पश्चिमी मानसून 28 सितंबर तक समाप्त हो जाता है लेकिन इस बार करीब 10 दिन देर तक ठहरेगा।  मौसम विभाग की मानें तो इस साल अक्टूबर के पहले हफ्ते के बाद ही दक्षिण पश्चिमी मानसून उत्तराखंड से विदा ले सकेगा।  राज्य में भारी बारिश इसी मानसून के वजह से हो रही है। इस महीने में उत्तराखंड में सामान्य से ज़्यादा बारिश दर्ज की जा चुकी है और पूरे मानसून सीज़न के दौरान राज्य के ज़्यादातर इलाकों में अपेक्षा के अनुसार बारिश हो चुकी है।  दो से तीन पहाड़ी ज़िलों में तो ज़रूरत से कई गुना ज़्यादा बारिश भी दर्ज की जा चुकी है।

To Top