Uttarakhand News

उत्तराखंड के लिए मौसम विभाग ने जारी किया अपडेट, इन जिलों में बारिश के बन रहे हैं आसार

Uttarakhand news: Weather Updates: उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर जारी है। राज्य के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। जिसके चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। भारी बारिश से नदी और नाले उफान पर हैं। भारी बारिश के कारण लोगों के घरों और सड़कों में पानी भर रहा है। जिसके चलते लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उत्तराखंड में आज 19 जुलाई को राज्य के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। ( Rainfall alert in Uttarakhand )

येलो अलर्ट भी जारी किया गया

मौसम विभाग ने 19 जुलाई को टिहरी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी, देहरादून, पिथौरागढ़, बागेश्वर, ऊधम सिंह नगर, हरिद्वार, नैनीताल और अल्मोड़ा समेत 13 जिलों में ही कहीं-कहीं गर्जन के साथ तेज आकाशीय बिजली चमकने की संभावना जताई गई है। वहीं इन इलाकों में तेज बारिश के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। ( Yellow alert issued in uttarakhand )

Join-WhatsApp-Group

आने वाले दिनों में ऐसा रहेगा मौसम

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, अगले दो दिन राज्य में गरज-चमक के साथ तीव्र वर्षा का क्रम बने रहने की आशंका है। ऐसे में लोगों से अपील की गई है कि पर्वतीय जिलों में सफर करते समय सावधानी बरतें। और नदी-नालों के पास जाने से भी बचें। बीते एक-दो दिनों से रुक-रुककर हो रही हल्की बारिश होने से राजधानी देहरादून समेत कई मैदानी इलाकों में उमस बढ़ गई है।  ( Uttarakhand weather updates )

To Top