Uttarakhand News

मौसम विभाग का बड़ा अपडेट, उत्तराखंड में 19 अगस्त तक हो सकती है भारी बारिश


Uttarakhand news: Weather news: उत्तराखंड के कुछ क्षेत्रों में तेज बारिश का दौर जारी है। तो वहीं राज्य के कुछ इलाकों में इन दिनों रुक-रुक कर बारिश हो रही है। उत्तराखंड में आने वाले दिनों में भी तेज बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है। जिसे देखते हुए प्रदेश भर में येलो अलर्ट जारी किया गया है। ( Uttarakhand Weather Update )

येलो अलर्ट जारी किया गया

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार आगामी 19 अगस्त तक सभी 13 जिलों में मध्यम से तेज बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है। जिसके चलते प्रदेश भर में येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग केंद्र देहरादून की ओर से देहरादून ,टिहरी ,बागेश्वर आदि जिलों के कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है। हीं चमोली, चंपावत ,पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा में भी तेज बारिश का दौर जारी रहने वाला है, वहीं हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिले में हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहने वाला है। इसको लेकर प्रशासन ने लोगों को सतर्कता बरतने की सलाह दी है। इसके साथ ही मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों में प्रदेश के पर्वतीय जिलों में तेज बारिश की संभावना है। ( Yellow Alert Issued In uttarakhand )

Join-WhatsApp-Group

To Top