Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी समेत पूरे नैनीताल जिले में पीले राशन कार्डधारकों को गेहूं भी मिलेगा

Ad

RationCard : FoodSecurity : NainitalNews : PublicDistributionSystem : UttarakhandUpdates : नैनीताल जिले के पीले राशन कार्डधारकों के लिए राहत भरी खबर है। इस महीने से उन्हें गेहूं भी उपलब्ध कराया जाएगा। शासन के निर्देशों के अनुसार अब पीले राशन कार्ड पर उपभोक्ताओं को 5 किलोग्राम गेहूं और 2.5 किलोग्राम चावल दिया जाएगा।

अब तक पीले राशन कार्डधारकों को केवल साढ़े सात किलोग्राम चावल ही मिलता था, लेकिन नए प्रावधान के तहत खाद्यान्न में बदलाव किया गया है। यह व्यवस्था राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना और राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत लागू की जा रही ह…जिसके तहत अंत्योदय और प्राथमिक परिवार कार्डधारकों को सस्ते दामों पर राशन उपलब्ध कराया जाता है।

सस्ता गल्ला विक्रेताओं के माध्यम से राशन वितरण किया जाएगा। खाद्यान्न की उपलब्धता होने पर सामान्य पीले कार्डधारकों को कम कीमत पर चना, मसूर की दाल और अन्य आवश्यक खाद्य सामग्री भी दी जाती है।

क्षेत्रीय खाद्य सुरक्षा अधिकारी विजय जोशी ने कहा कि जनवरी माह से पीले राशन कार्डधारकों को गेहूं का वितरण भी शुरू कर दिया जाएगा। इस बदलाव से उपभोक्ताओं को संतुलित खाद्यान्न मिल सकेगा और उनकी जरूरतें बेहतर तरीके से पूरी होंगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top