Pauri News

पौड़ी के योगेश पर उत्तराखंड को है गर्व, न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया में बने वैज्ञानिक


Pauri news: Yogesh Thapliyal: कुछ करने की अगर ठान ली जाए तो लक्ष्य ज्यादा दूर नहीं रहता है। पहाड़ के कई युवा छात्रों ने अपनी मंजिल ही ऐसी रखी है जहां पर कामयाबी का मतलब है देश में अपने पहाड़ के नाम को रोशन करना। एक बार फिर बेटे के परिश्रम ने अपने परिवार और पहाड़ का नाम रोशन किया है। हम बात कर रहे हैं पौडी जिले के योगेश थपलियाल की जिनका चयन पावर कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया में हुआ है। ( Yogesh Thapliyal became scientist )

गेट की परीक्षा में 332 रैंक हासिल की

बता दें कि पौड़ी जिले के श्रीनगर शहर के श्रीकोट क्षेत्र के रहने वाले योगेश थपलियाल का चयन न्यूक्लियर पावर कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया में वैज्ञानिक के रूप में हुआ है। योगेश थपलियाल ने अपनी 12वीं तक की शिक्षा भगवती मेमोरियल पब्लिक स्कूल से उत्तीर्ण की है। इसके बाद उन्होंने बीटेक की परीक्षा जीबी पंत विश्वविद्यालय से उत्तीर्ण करी। योगेश का चयन हाल में ही गेट की परीक्षा में 332 रैंक हासिल कर एमटेक की पढ़ाई के लिए आईआईएससी बैंगलोर के लिए हुआ था। लेकिन साक्षात्कार के आधार पर न्यूक्लियर पावर कारपोरेशन ऑफ इंडिया में वैज्ञानिक के रूप में उनका चयन हो गया है। ( Yogesh Thapliyal of srinagar, pauri became scientist in nuclear power corporation of India )

Join-WhatsApp-Group

परिवार में खुशी का माहौल

योगेश के पिता कालीचरण थपलियाल राजकीय जूनियर हाईस्कूल खैनोली में कार्यरत हैं,जबकि माता राजेश्वरी देवी ग्रहणी हैं।योगेश थपलियाल की इस उपलब्धि पर परिवार में खुशी का माहौल है। योगेश की इस उपलब्धि पर हल्द्वानी लाइव की टीम की तरफ से उन्हें ढे़र सारी बधाई और शुभकामनाएं।

To Top