Dehradun News

आप स्वरोजगार करें, मदद सरकार करेगी,ड्रैगन फ्रूट पर 80 प्रतिशत सब्सिडी

dragon fruit
Ad

DragonFruit : Farming : Uttarakhand : Subsidy : Agriculture : Uttarakhand News : प्रदेश सरकार ने किसानों की आय बढ़ाने और नकदी फसलों को प्रोत्साहित करने के लिए ड्रैगन फ्रूट नीति 2025 लागू की है। इस योजना के तहत किसान ड्रैगन फ्रूट बागान लगाने पर प्रति एकड़ आठ लाख रुपये की लागत का 80 प्रतिशत तक सब्सिडी पा सकते हैं।

खास बात यह है कि ड्रैगन फ्रूट के बागान असिंचित भूमि पर भी लगाए जा सकते हैं और इसे जंगली जानवर भी नुकसान नहीं पहुँचाते। योजना 2025 से 2028 तक लागू है और ऊधमसिंह नगर, हरिद्वार, नैनीताल, बागेश्वर, पौड़ी, देहरादून और टिहरी जिले इसके लिए पात्र हैं।

एक एकड़ बागान की लागत लगभग आठ लाख रुपये है…जिसमें सरकार छह लाख 40 हजार रुपये तक सब्सिडी देगी। शेष एक लाख 60 हजार रुपये किसानों को स्वयं वहन करने होंगे।

लक्ष्य और लाभ:

विभाग का लक्ष्य 228 एकड़ में ड्रैगन फ्रूट की खेती का विस्तार करना और लगभग 450 किसानों को लाभ पहुंचाना है।

ड्रैगन फ्रूट पोषक तत्वों से भरपूर होता है, इम्यूनिटी बढ़ाता है, पाचन सुधारता है, हृदय के लिए लाभकारी है और इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं।

यह वजन घटाने, ब्लड शुगर नियंत्रित करने और आयरन की कमी दूर करने में मदद करता है।

स्थानीय तैयारी:
उत्तराखंड के सितारगंज स्थित नर्सरी में ड्रैगन फ्रूट की पौध तैयार की जाएगी। कृषि एवं उद्यान मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि योजना किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत करने और प्रदेश में आधुनिक फल खेती को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top