देहरादून: राजधानी में अन्य इलाकों से पढ़ने व नौकरी करने आए छात्रों और नौकरीपेशा लोगों को अब नया रसोई गैस कनेक्शन लेने की जरूरत नहीं होगी। इसके लिए तेल कंपनी ने पिछले महीने जारी हुए छोटू सिलेंडर (पांच किलो) देने का फैसला किया है। यह परचून की दुकानों पर मिल जाएगा। जिससे ऐसे लोगो को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। एरिया चीफ मैनेजर, आईओसी प्रभात कुमार वर्मा ने बताया कि पांच किलोग्राम का छोटू सिलेंडर सिर्फ पहचानपत्र दिखाकर लिया जा सकता है। एजेंसी को छात्रों को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए हैं।
एजेंसी तेजी से दुकानदारों को योजना से जोड़ रही हैं। इसके अच्छे परिणाम भी देखने को मिलने शुरू हुए हैं। बता दें शुरुआती चरण में छोटू सिलेंडर छात्रों को मुहैया कराने पर जोर दिया जा रहा है। छात्रों को गैस कनेक्शन लेने में बहुत परेशानी आती है। छोटू सिलेंडर आसानी से मिल जाएगा। इससे छात्रों के साथ ही नौकरीपेशे वाले लोगों को भी बड़ी राहत मिलेगी।
यह भी पढ़े:कुंभ यात्रियों को रेलवे का तोहफा, ट्रेन छूटने से आधा घंटा पहले तक मिलेगा आरक्षित टिकट
यह भी पढ़े:देवभूमि की किसान बेटियां,लाखों की नौकरी छोड़कर नैनीताल में दो बहनों ने शुरू किया स्टार्टअप
आईओसी के अधिकारियों ने बताया कि पांच किलो के सिलिंडर से गैस की अवैध रिफिलिंग खत्म होगी। इसका दाम भी कम होगा। बाजार में प्रति किलो औसतन 100 रुपये रिफिलिंग के लिए जाते हैं। जबकि छोटू सिलिंडर में गैस के लिए सिर्फ 411 रुपये देने होंगे। सिलिंडर के लिए 944 रुपये (800 रुपये व 18 प्रतिशत जीएसटी) देने होंगे। अधिकारियों ने बताया कि अवैध रूप से बिक रहे सिलिंडर सुरक्षा के नजरिये से खतरनाक साबित होते हैं।
वहीं छोटू सिलेंडर की कंपनी द्वारा खास टेस्टिंग की जाती है। आम तौर पर घरेलू कनेक्शन लेने के लिए लंबी औपचारिकता होती है, लेकिन छोटू सिलिंडर के लिए नियम बेहद सरल बनाए गए हैं। कनेक्शन लेने के लिए सिर्फ आधार कार्ड या अन्य फोटो पहचानपत्र दिखाना होगा। एक व्यक्ति एक से अधिक सिलेंडर भी ले सकता है। तेल कंपनी ने सभी गैस एजेंसी को इस योजना को प्रभावी तरीके से लागू करने के निर्देश दिए हैं। शहर की गैस एजेंसी ने कार्रवाई शुरू भी कर दी है। एजेंसी स्तर पर कॉलेज व हॉस्टल के समीप दुकानदारों को योजना की जानकारी दी जा रही है।
यह भी पढ़े:उत्तराखंड में कैसी है कोरोना वैक्सीन की रफ्तार, आंकड़े जारी, जाने अपने जिले का हाल
यह भी पढ़े:80 लाख की रुपए में बना रहा है टेस्ट ड्राइव रूट,पहले से ज्यादा TOUGH हो जाएगा ड्राइविंग लाइसेंस बनाना