
नैनीताल: अब सरोवर नगरी नैनीताल घूमने आने वाले पर्यटकों को प्रवेश शुल्क देना होगा। नगर पालिका परिषद नैनीताल की नई व्यवस्था (बुधवार) यानि आज से लागू हो गई है जिसके तहत बाहरी पर्यटक वाहनों से 500 रुपये शुल्क वसूला जाएगा। हालांकि अगर यह भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जाता है…तो यह शुल्क घटकर 300 रुपये हो जाएगा।
नगर पालिका की अधिसूचना के अनुसार नैनीताल जिले में रजिस्टर्ड चौपहिया वाहनों से 200 रुपये और दोपहिया वाहनों से 100 रुपये शुल्क लिया जाएगा। नगरपालिका ने इस शुल्क वृद्धि के लिए आवश्यक गजट प्रकाशन की प्रक्रिया पूरी कर ली है। नगर पालिका के अनुसार बीते समय में नैनीताल में बढ़ते ट्रैफिक और लगातार लगने वाले जाम को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। शुल्क लगाने का उद्देश्य शहर में अनावश्यक वाहनों की संख्या को कम करना और ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाना है।
पर्यटकों से अपील की गई है कि वे ऑनलाइन भुगतान को प्राथमिकता दें जिससे न केवल उन्हें छूट मिलेगी…बल्कि शहर की ई-गवर्नेंस प्रणाली को भी मजबूती मिलेगी। यह कदम स्मार्ट सिटी मिशन के तहत डिजिटल व्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए उठाया गया है। अब जो भी सैलानी नैनीताल आने की योजना बना रहे हैं उन्हें इस नए नियम और शुल्क का ध्यान रखना होगा ताकि यात्रा के दौरान किसी तरह की असुविधा न हो।
