Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी में गुरुवार रात हुई तेज बारिश में बहा युवक, बाइक मिली लेकिन युवक नहीं

Haldwani news: हल्द्वानी में गुरुवार को हुई बारिश के चलते कलसिया और देवखड़ी नाले उफान पर आ गए। जिसके चलते जीएसटी भवन काठगोदाम में देवखड़ी नाले में एक युवक बाइक समेत बह गया। देर रात तक उसका कुछ पता नहीं चल सका। ( Young man drowned in drain in haldwani )

300 मीटर आगे मिली बाइक

बता दें कि गुरुवार को हुई बारिश के चलते देवखड़ी नाला उफान पर आ गया। जिसके कारण जीएसटी भवन काठगोदाम में देवखड़ी नाले में एक युवक बाइक (यूपी-25 सीएल 7620) समेत बह गया। 300 मीटर आगे उसकी बाइक मिली। नगर स्वास्थ्य अधिकरी डॉ. मनोज कांडपाल, एई नवल नौटियाल, सफाई निरीक्षक अमोल असवाल सहित निगम की टीम जेसीबी के साथ रात भर युवक को तलाशती रहीं। ( Young man drowned with bike in drain in haldwani )

Join-WhatsApp-Group

घरों में घुसा पानी

वहीं हल्‍द्वानी में गुरुवार को हुई बारिश के बाद रात करीब 10:45 बजे कलसिया और देवखड़ी नाले भारी उफान पर आ गए हैं। इससे नाले के आसपास रहने वाले लोगों में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते इन्होंने विकराल रूप धारण कर लिया। नालों के बाढ़ का पानी लोगों के घरों में घुसने लगा। लोग पूरी रात अपने घरों में घुसे पानी को साफ करने में लगे रहे। हर किसी का कहना था कि 29 सास में पहली बार कलसिया नाला इतने उफान पर आया है। तो वहीं सूचना मिलते ही सिटी मजिस्ट्रेट, एसडीएम और तहसीलदार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। और तुरंत नाले के आसपास रहने वाले लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर भेजा गया। 

To Top