Nainital-Haldwani News

युवाओं ने लगाई विधायक सुमित हृदयेश से गुहार, परीक्षा को किया जाए स्थगित


हल्द्वानी: बीते दिनों 19 अक्टूबर को उच्च न्यायालय नैनीताल द्वारा महिला क्षैतिज आरक्षण के तहत निर्णय देते हुए लगभग 4000 से अधिक नए अभ्यर्थियों को पीसीएस मेंस लिखने का अवसर प्रदान किया गया। जिसके मेंस के फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 26 अक्टूबर बुधवार को समाप्त हो गयी। अब लगभग 3 महीने पूर्व के छात्र छात्राओं व 19 अक्टूबर को जारी हुई नई सूची के अभ्यर्थियों जिन्हें तैयारी हेतु मात्र 20 दिन शेष हैं। उनके बीच तैयारी में भारी अंतर आ गया है। अभ्यर्थी यह नहीं समझ पा रहे हैं कि वह कैसे 3 महीने से तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के साथ मात्र 20 दिन में कंप्लीट कर पाएंगे ।

इसी को लेकर एक शिष्टमंडल युवा समाजसेवी पीयूष जोशी के नेतृत्व में हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश के आवास पर उनसे मिले । इस दौरान उन्होंने राज्य में हो रही विभिन्न परीक्षाओ मे धांधली पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सुमित हृदयेश से इस मामले में हस्तक्षेप कर युवाओं के समर्थन में मेंन परीक्षा पोस्टपोन करने के लिए कहा तो विधायक सुमित हृदेश ने तत्काल पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह सहित तमाम लोगों से युवाओं के लिए समय मांगा साथ ही युवाओं को आश्वस्त किया कि वह युवाओं के साथ हर संभव तरीके से खड़े हैं।

Join-WhatsApp-Group

वहीं युवाओं ने मेंस पोस्टपोन करने हेतु ज्ञापन विधायक सुमित हृदयेश को ज्ञापन सौप कर मुख्य परीक्षा पोस्टपोन करने की मांग की। इस दौरान अनिल टम्टा,पंकज भट्ट, पीयूष भंडारी,आदित्य, चंद्रेश सहित दर्जनों छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

To Top