Dehradun News

मसूरी: बर्फबारी देखने जा रहे बाइक सवारों पर गिरा बोल्डर, देहरादून निवासी युवक की मौत


देहरादून: उत्तराखंड के पर्यटक स्थलों पर बर्फबारी हो रही है। सैलानी बर्फबारी का मजा लेने के लिए पर्वतीय क्षेत्रों की ओर रवाना हो रहे हैं। ऐसा नहीं है कि केवल बर्फबारी का लुफ्त उठाने के लिए दूसरे राज्य के लोग पहुंचते हैं। उत्तराखंड के निवासी भी बर्फबारी के लिए मसूरी और नैनीताल जैसे इलाकों में पहुंचते हैं। ठंड के दिनों में सड़कों पाला गिरने से वाहन चलाना बेहद मुश्किल होता है।वहीं पर्वतीय क्षेत्रों से भूस्खलन की खबरे सामने आते रहती हैं।

सुवखोली-बुरांशखंडा मार्ग में दो युवक सड़क हादसे का शिकार हो गए। दोनों बाइक में सवार थे और पहाड़ी से बोल्डर उनके ऊपर गिर गया। इस हादसे मे एक युवक की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। दोंनो बाइक से बर्फबारी देखने बुरांशखंडा की ओर जा रहे थे। सुवखोली से सात किमी आगे ये हादसा हुआ। स्थानील ने पुलिस को सूचना दी और फिर युवकों को उप जिला अस्‍पताल पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित किया। दूसरे घायल को प्राथमिक उपचार देने के बाद हायर सेंटर देहरादून के लिए रेफेर कर दिया है। मृतक युवक देहरादून का रहने वाला है।

Join-WhatsApp-Group

To Top