
Indian Army : Agniveer : Recruitment Rally : Dehradun : Uttarakhand : उत्तराखंड में भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती का अगला चरण 15 जनवरी से शुरू हो रहा है। सेना भर्ती कार्यालय (ARO) लैंसडौन की ओर से 15 से 30 जनवरी तक गबर सिंह कैंप कोटद्वार में भर्ती रैली आयोजित की जाएगी।
इस रैली में अभ्यर्थियों का दौड़, शारीरिक दक्षता, दस्तावेज जांच और चिकित्सीय परीक्षण किया जाएगा। यह कार्यक्रम गढ़वाल मंडल के सात जिलों—चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी, देहरादून और हरिद्वार के करीब 13 हजार अभ्यर्थियों के लिए है। भर्ती में अग्निवीर जनरल ड्यूटी, क्लर्क/एसकेटी, टेक्निकल और ट्रेड्समैन पदों पर चयन होगा।
रैली मे व्यवस्था:
प्रतिदिन लगभग 1100 अभ्यर्थी कोटद्वार पहुंचने की उम्मीद है।
अतिरिक्त बसों की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
रैली स्थल पर दो अलग द्वार बनाए गए हैं एक दौड़ के लिए और दूसरा चिकित्सीय परीक्षण के लिए।
सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस तैनात रहेगी।
आपात स्थिति से निपटने के लिए अग्निशमन, चिकित्सा और एंबुलेंस सेवा मौजूद रहेगी।
जरूरी दस्तावेज:
अभ्यर्थियों को आधार से लिंक मोबाइल नंबर, एडमिट कार्ड, मूल प्रमाणपत्र और तीन-तीन स्वप्रमाणित प्रतियां साथ लानी होंगी।
आधार और पैन कार्ड
ऑनलाइन पुलिस चरित्र प्रमाणपत्र
20 पासपोर्ट साइज फोटो
शैक्षणिक और स्थायी निवास प्रमाणपत्र
जाति और विद्यालय चरित्र प्रमाणपत्र
धर्म, चरित्र और अविवाहित प्रमाणपत्र
आवश्यकता अनुसार NCC, खेल और रिलेशन प्रमाणपत्र
शपथ पत्र रैली स्थल पर तैयार होगा
दलालों से सतर्क रहें:
ARO लैंसडौन के निदेशक कर्नल आरएस पंवार ने अभ्यर्थियों से कहा कि वे किसी भी प्रकार के दलाल या एजेंट के झांसे में न आएं। भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह निष्पक्ष और पारदर्शी है। किसी भी चरण में कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। चयन केवल योग्यता और प्रदर्शन के आधार पर होता है।






