Nainital-Haldwani News

यूट्यूबर ने की नीम करौली बाबा के नाम से बदतमीजी, एक महिला का ऑडियो वायरल


भवाली: कैंची धाम और बाबा नीम करौली महाराज लोगों के लिए केवल एक स्थान या नाम नहीं बल्कि भाव हैं। उनके नाम से महिलाओं से अभद्रता व भक्तों को गुमराह करने के मामले ने अब तूल पकड़ी है। वायरल ऑडियो में एक महिला ने श्याम रंगीला नामक यू-ट्यूबर द्वारा अभद्र बातें करने की शिकायत की हैं।

जानकारी के अनुसार एक रामगढ़ निवासी टैक्सी चालक मंदिर में भक्तों को लाने का काम करता है। रंगीला सौदागर नाम से उसका यूटयूब चैनल भी है। समिति को मिले एक वायरल ऑडियो में एक महिला उस पर बाबा के नाम से अभद्र शब्दों का प्रयोग करने और उसके साथ अनैतिक कार्य करने का दबाव बनाने को बात कह रही है।

Join-WhatsApp-Group

इस मामले में पीड़ित महिला ने मंदिर के एक भक्त से इस सम्बंध में शिकायत की। टैक्सी ड्राइवर का मंदिर से कोई ताल्लुक होने की बात सामने नहीं आई है। गुस्साए लोगों ने उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की। मंदिर समिति के प्रदीप साह के मुताबिक यू-ट्यूबर की कई शिकायतें सामने आ चुकी हैं, मंदिर से उसका कोई लेना देना नहीं है।

माना जा रहा है कि मंदिर समिति भी जल्द उक्त यू-ट्यूबर के विरुद्ध सख्त कदम उठाएगी। ग्राम प्रधान पंकज निगलटिया की मानें तोव्यक्ति का नाम विजय वर्मा बताया जा रहा है। वह रामगढ़ का रहने वाला है। खैरना चौकी प्रभारी दलीप कुमार ने कहा कि तहरीर मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

To Top