Sourav Joshi Vlogs: Sourav Joshi Youtuber: Sourav Joshi Society:
जब भी उत्तराखंड से कोई भी टैलेंट पूरे भारत और दुनिया में अपनी पहचान बनाता है, तो सभी को गर्व होता है। इसके साथ उनकी लोकप्रियता भी बढ़ती है, लेकिन इस सफलता के साथ कई सारी मुश्किलें भी जीवन में आने लगती हैं। जैसे अल्मोड़ा के सौरभ जोशी ने पूरे देश और दुनिया में अपनी पहचान बनाई है, वह सभी के लिए प्रेरणादायक है। सौरभ की लोकप्रियता इतनी बढ़ गई है कि कई राज्यों से उनके फैंस उन्हें मिलने हल्द्वानी आते हैं। सौरभ भी अकसर अपने फैंस से मिलते हैं और उनके साथ फोटो खिंचवाते हैं, लेकिन वह कभी किसी को निराश नहीं करते।
ओलिविया सोसाइटी द्वारा मिलने पर रोक
हालांकि, हाल ही में सौरभ के फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। ओलिविया सोसाइटी ने अपने गेट पर नोटिस लगा दिया है, जिसमें साफ तौर पर लिखा गया है कि सौरभ को न तो सोसाइटी के अंदर और न ही बाहर किसी से भी मिलने की इजाजत है। इसका मतलब यह है कि अब सौरभ जोशी चाहकर भी अपनी सोसाइटी के अंदर और बाहर किसी से नहीं मिल सकते। सोसाइटी के सेक्रेटरी ने भी यह साफ शब्दों में कहा है कि फैंस गार्ड से बहस न करें और सोसाइटी के गेट पर खड़े होकर समय बर्बाद न करें।
सौरभ जोशी की फैंस से अपील
सौरभ ने खुद 29 नवंबर को अपने व्लॉग के जरिए इस मामले की जानकारी दी और बताया कि वह नहीं चाहते कि उनके कारण सोसाइटी में किसी को भी कोई परेशानी हो। उन्होंने सभी से अपील की है कि वे सोसाइटी में न आएं। सौरभ का यह कदम फैंस और सोसाइटी के बीच संतुलन बनाए रखने के लिए था।
30 मिलियन सब्सक्राइबर की बड़ी उपलब्धि पर बधाई
सौरभ जोशी यूट्यूब पर 30 मिलियन (3 करोड़) सब्सक्राइबर के साथ एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। इस सफलता पर उन्हें बधाई देने के लिए उनके फैंस कई राज्यों से सोसाइटी में पहुँच रहे थे, जिसके कारण सोसाइटी में परेशानी हो रही थी। कई लोग सौरभ से मिलने के लिए गार्ड से भी बहस कर रहे थे, और इसी कारण सोसाइटी ने फैंस के सौरभ से मिलने पर रोक लगाई है।