
Uttarakhand: Ranji Trophy Match: Railways: Ramnagar: उत्तराखंड और रेलवे के बीच रामनगर में रणजी ट्रॉफी का मुकाबला खेला जा रहा है। तीसरे दिन उत्तराखंड ने 178 रन बनाए और उसके तीन विकेट गिरे। दूसरी तरफ रेलवे ने उत्तराखंड के बल्लेबाजों को तेजी से रन बनाने का मौका नहीं दिया, यही वजह रही कि उत्तराखंड अभी भी 23 रनों से पीछे चल रहा है,हालांकि चौथे दिन मेजबानों के पास बढ़त बनाने का मौका है।
दूसरे दिन नाबाद रहे उत्तराखंड के युवराज चौधरी और भूपेन लालवानी ने तीसरे दिन चौथे विकेट के लिए 149 जोड़े। लालवानी ने 78 रनों की पारी खेली जिसमें उनके बल्ले से 8 चौके और एक छक्का निकला। दूसरी तरफ युवराज चौधरी ने एक छोर संभाले रखा था और शतक के करीब भी पहुंच गए थे लेकिन कुणाल यादव की गेंद में वो 92 रनों के स्कोर पर उपेंद्र यादव को कैच थमा बैठे। युवराज ने 272 गेंद का सामना किया जिसमें उन्होंने तीन चौके और पांच छक्के जड़े। प्रियांशु चोपड़ा की 38, शाश्वत के नाबाद 21 और सूचित के नाबाद 14 रनों की बदौलत उत्तराखंड ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट के नुकसान पर 310 रन बना लिए हैं।
उत्तराखंड की कोशिश होगी कि चौथे दिन तेजी से रन बनाकर कम से कम 40-50 ओवर रेलवे को बैटिंग करने के लिए बुलाए ताकि मुकाबला मेजबानों की तरफ झुक सके, हालांकि इसके आसर कम नजर आ रहे हैं। वहीं अगर उत्तराखंड को पहली पारी में बढ़त मिल जाती है तो टीम को तीन अंक मिल जाएंगे।






