हल्द्वानी: अगस्त 2017 अमेरिका में हुए इंटरनेशनल पुलिस गेम्स वेट लिप्टिंग में उत्तराखंड पुलिस की ओर से एएसआई मुकेश पाल ने 02 कांस्य पदक जीत कर देश एवं उत्तराखंड राज्य पुलिस और शहर का नाम रोशन किया गया । इस मौके पर नैनीताल एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने मुकेश पाल का भव्य स्वागत के साथ फूल माला और स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए बधाई दी गई। एसएसपी खंडूरी ने भविष्य में होने वाले ओलंपिक खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने हेतु शुभकामनाएं भी दी।
मुकेश पाल द्वारा अपनी भावनाओं को व्यक्त किया। उन्होंने अपनी कामयाबी का श्रेय एसएसपी जन्मेजय खडूंरी को दिया। उन्होंने कहा कि सर के प्रोत्साहन एवं सहयोग से ही मैं यह कामयाबी पाने में सफल हो पाया हूं। मैं इसके लिए उनका धन्यवाद करता हूं।
हल्द्वानी शहर में पदक विजेता मुकेश पाल का जनता द्वारा फूल मालाओं से स्वागत किया गया। इस मौके पर हल्द्वानी एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव ,सीओ सिटी हल्द्वानी दिनेश डोडियाल ,प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी आर पांडे,काठगोदाम थाना अध्यक्ष नीरज भाकुनी, मुखानी थाना अध्यक्ष कमल हसन, नंदन सिंह रावत प्रभारी भोटियापड़ाव, दिनेश नाथ महंत मंडी चौकी प्रभारी मंडी, राजेंद्र प्रसाद मंगल पड़ाव चौकी, प्रभारी निरीक्षक यातायात, प्रभारी निरीक्षक CPU एवं समस्त पुलिस कर्मचारियों द्वारा फूल माला के साथ स्वागत किया गया।