नई दिल्ली- नया सीज़न और नया अंदाज कुछ इस तरह से ही किंग्स इलेवन पंजाब ने आईपीएल के 10वें संस्करण की शुरूआत की।ग्लेन मैक्सवेल की अगवाई वाली पंजाब ने अपने पहले लीग मैच में स्मिथ की राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स को 6 विकेट से मात दी।पंजाब के लिए हीरों टीम को दो सबसे बड़े बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल और डेविड मिलर रहे। कप्तान मैक्सवेल ने 20 गेंदो में 4 छक्कों और 2 चौकों की मदद से 44 रन बनाए। वहीं मिलर ने 27 गेंदो में 30 रन बनाए। दोनों ने 5 विकेट के लिए 79 रन जोड़े। पंजाब के कप्तान मैक्सवेल को मैन ऑफ द मैच बने। पंजाब को पुणे ने 164 रनों का लक्ष्य दिया था जिसे उसने 19 ओवर में हासिल किया। बल्लेबाजी में पंजाब के लिए हाशिम अमला 28, मनन वोहरा 14, रिद्धमान साहा 14 और अक्षर पटेल ने 24 रनों का योगदान दिया। वही पुणे के ओर से गेंदबाजी में इमरान ताहिर ने 2 विकेट लिए । वहीं डिंडा और अशोक चहार को 1-1 विकेट मिला।
पुणे की बल्लेबाजी- पहले बल्लेबाजी करने उतरी शुरूआत बेहद खराब रही और मंयक अग्रवाल बिना खाता खोले आउट हो गए। इसके बाद अजिक्य रहाणे ने कुछ अच्छे शॉट जरूर खेले लेकिन वो अपने पारी को 19 रनों से आगे नहीं बढ़ा सके। पुणें को पिछला मैच जीताने वाले कप्तान स्मिथ ने 26 रन बनाए। उन्होंने 27 गेंदों का सामना किया। धोनी 5 और डेनियल क्रिस्टियन 17 रन बनाए। पुणे बेन स्ट्रोक्स 50 और मनोज तिवारी 40 रनों की ताबड़तोड़ पारी के बदौलत 163 रनों तक पहुंच पाई। पंजाब के लिए गेंदबाजी में संदीप पटेल ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए। इसके अलावा अक्षर पटेल , नटराजन , मार्कस स्टोनिस और स्वापनिल को एक-एक विकेट मिला।