नई दिल्ली: अपनी पार्टी और अपनी छवि को साफ बताने वाले आम आदमी पार्टी के जन्मदाता अरविंद केजरीवाल पर चंदा घोटाले का आरोप लगा है। पहले से मुश्किलों से घिरी आप के ऊपर ये आरोप पार्टी से बाहर किए गए विधायक देवेंद्र सहरावत ने लगया है। आप के पूर्व विधायक देवेंद्र ने पार्टी पर 16 करोड़ रुपये से अधिक के चंदे का घोटाला करने काआरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि घोटाला सौ करोड़ रुपए से अधिक का है वो इस विषय में सुबूत भी देंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी ने चुनाव आयोग गलत जानकारिया दी। दानकर्ताओं की जानकारियां छुपाई गई है। पत्रकारों से बात करते हुए देवेंद्र ने कहा कि पार्टी ने आयकर विभाग के नोटिस के बाद दानदाताओं के नाम की लिस्ट अपनी वेबसाइट से हटा ली है।इसके साथ ही बड़े दानदाताओं की रकम को कम करके दिखाया गया है। सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता तथा आप के संस्थापक सदस्य रहे शांति भूषण ने पार्टी को दो करोड़ रुपये चंदे के रूप में दिए थे,जबकि चुनाव आयोग को आप ने 42 लाख रुपए की जानकारी दी गई। बता दें कि देवेंद्र सहरावत ने पंजाब में पार्टी के नेताओं पर यौन शोषण का भी आरोप लगाया था जिसके बाद उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। लेकिन अब देवेंद्र सहरावत बागी रूप में ऊतर आए है जो आप को मुश्किल में डाल सकता है।