हल्द्वानी: शहर के कोई भी कौने में अगर कही भी तायक्वोंडो का नाम आता है तो आर्यमान विक्रम बिड़ला स्कूल का नाम आप हर प्रतियोगिता में अव्वल नंबर पर देखेंगे। मुज्जफरनगर में संपन्न हुए सीबीएसई नोर्थ ज़ोन गर्ल्स अंडर-19 चैंपियनशिप में एक बार फिर आर्यमान विक्रम बिड़ला ने अपनी बादशाहत कायम रखते हुए खिताब को अपने नाम किया। गर्ल्स अंडर-19 चैंपियनशिप में त्रितिक्शा, आयूषी और गौरी ने स्वर्ण पदक और अनुवा ने ब्रॉज़ मेडल पर कब्जा जमाकर स्कूल का परचम लहराया। वही बालक वर्ग में दिनेश ने गोल्ड मेडल जीतकर सीबीएसई नोर्थ ज़ोन में स्कूल के दबदबे को सबके सामने पेश कर दिया। इस जीत के साथ आर्यमान विक्रम बिड़ला स्कूल सीबीएसई नोर्थ ज़ोनल चैंपियनशिप में हैट्रिक जमाने में कामयाब रहा। स्कूल की ओर से गर्वित,जयवर्धन,मानस और समर्थ ने भी भाग लिया था।
इस जीत के बाद कोच कमलेश तिवारी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वो अपने शिष्यों के प्रदर्शन से काफी खुश है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के कठिन परिश्रम के कारण ही तायक्वोंडो में हमें ये मुकाम हासिल हुआ है। उन्होंने कहा कि मै एक कोच के नाते खिलाड़ियों को खाली टिप्स दे सकता हूं असली काम खिलाड़ियों को ही मैदान में करना होता है। आपकों बता दे कि कमलेश तिवारी पिछले एक दशक से स्कूल तायक्वोंडो टीम के मुख्य कोच है। खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के पीछे उनके परिश्रम को नजरअंदाज नही किया जा सकता।