Life Style

इन दवाओं के सेवन से दांत का अहसाह दर्द होगा दूर( वीडियो )


हल्द्वानी:दाँत दर्द में हमें बड़ी कठनाई का सामना करना पड़ता है । कई बार कुछ गलत खाने से तो कई बार दांतों की ठीक से सफाई न करने या कीड़े लगने के कारण दांतों में दर्द होने लगता है. दांतों में दर्द का कारण कोई भी हो, लेकिन इसकी पीड़ा हमारे लिए बेहद कष्टकारी बन जाती है। यहाँ पर हम आपको दाँत दर्द में कुछ बहुत ही आसान से उपचार बता रहे है। साहस होम्योपैथिक क्लीनिक के डॉक्टर एन.सी पांडे ने बताया ठंडे पदार्थों के सेवन के तुरंत बाद गर्म पानी या गर्म पदार्थ का सेवन किया जाय अथवा खूब गर्म पदार्थों के सेवन के तुरंत बाद ठण्डा पानी या ठन्डे पदार्थ का सेवन किया जाय तो दाँत जल्दी गिरते हैं अत: इसका विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए ।

साहस होम्योपैथिक क्लीनिक के डॉक्टर एन.सी पांडे ने दांत दर्द से छुटकारा पाने के लिए दवा बताई:

Join-WhatsApp-Group
  • PLANTAGO MAJOR Q ( दांत में दर्द होते वक्त )
  • KREOSOTUM 3X
  • MERCURUS SOLUBILIS 30 ( दो बूंद दिन में तीन बार )
  • BIO COM.23 THOOTHACHE ( 4-4 टेबलेट दिन में तीन बार )
To Top