Life Style

साहस होम्योपैथिक टिप्स: त्वचा और बालों से जुड़ी समस्याओं का पाएं समाधान

हल्द्वानी: सर्दियों के आते ही कुछ आम समस्याएं तो ऐसी होती हैं जिन्हें मनुष्यों तक चल कर आना ही होता है। जिसमें मुख्य रूप से शामिल है त्वचा और बालों से जुड़ी परेशानियां। सर्दियों में त्वचा को मॉइश्चर और बालों को पर्याप्त मात्रा में केयर ना मिलने के कारण भी कई तरह की दिक्कतें व्यक्ति को आ पड़ती हैं।

त्वचा का रुख होना, गालों का फटना, हाथ पांवों का रूखा होना, खाल का सूखना, ऐड़ी का फटना अथवा अन्य त्वचा संबंधित समस्याएं सर्दियों में रोजाना के तौर पर इंसान को पकड़ी पाई जाती हैं। इसके अलावा बालों को भी जाड़ों में सही से केयर ना मिलने के कारण बालों का झड़ना आदि शिकायतें इंसानों को रहती हैं।

यह भी पढ़ें: अल्मोड़ा: सरसौं गांव के गधेरे के पास एक नवजात शिशु का शव मिलने से हड़कंप

यह भी पढ़ें: अब पर्यटकों को नहीं दिखेगा ‘I love नैनीताल’ का बोर्ड, सेल्फी से परेशान हुआ प्रशासन

साहस होम्योपैथिक हल्द्वानी पिछले कई सालों से शहर और आस पास के इलाके के लोगों का इलाज होम्योपैथिक दवाइयों की मदद से कर रहा है। दूर दराज से आने वाले मरीजों के साथ, क्लिनिक में स्थानीय मरीजों की भी कमी नहीं है। अनेकों बीमारियों से मुक्ति पाने के लिए लोग साहस होम्योपथिक हल्द्वानी के चिकित्सक नवीन चन्द्र पांडे के पास आते रहते हैं।

डॉ एन सी पांडे बताते हैं कि एड़ियों का फटना, त्वचा व हाथ पांवों का रूखा रहना और फटना सर्दियों में अधिकतर देखा जाता है। उन्होंने बताया कि इसका जाड़ों में अकसर लोग इस तरह की समस्याओं से जूझ रहे होते हैं। इसके अलावा सर्दियों में बालों में भी दिक्कतें आती हैं। डॉ. पांडे बताते हैं कि बालों का झड़ना और डैंड्रफ रहना भी ध्यान देने वाली परेशानियां हैं। मौसम में कम नमी होने के कारणवश भी यह दिक्कतें आती हैं।

यह भी पढ़ें: बहू ने प्रेमी के साथ मिलकर ससुर और ननद को मार डाला, पुलिस ने बरामद की नशे की गोलियां

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में कॉलेज टॉपरों को मिलेंगे इनाम और धनराशि, जानिए क्या है सरकार की नई योजना

डॉ. नवीन चन्द्र पांडे ने कुछ दवाइयां भी एक वीडियो द्वारा आमजन से साझा की हैं। इसके अलावा आपको भी अगर त्वचा या बालों से संबंधित कोई समस्या है और इसके कारण आपको दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

तो निश्चिंत हो जाइए क्योंकि अब आपको हल्द्वानी साहस होम्योपैथिक में डॉ. पांडे द्वारा बेहतर इलाज मिल सकता है। आप क्लिनिक आइए और डॉ. एन सी पांडे से रूबरू हो कर बीमारी को दूर भगाईये।

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी में ढाई साल पहले रुका था दो किमी नहर कवरिंग का काम, अब दोबारा हो सकता है शुरू

यह भी पढ़ें: युवाओं को सेना भर्ती रैली में कोविड-19 रिपोर्ट लानी अनिवार्य, जांच के लिए लगेंगे कैंप

To Top
Ad