Uttarakhand News

उत्तराखंड में सस्ती दवाओं के रास्ते खोलेगा द मेडिसिटी अस्पताल: सीएम रावत


रुद्रपुर: मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सोमवार को ‘द मेडिसिटी अस्पताल’ का शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि मौजूदा वक्त में राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरस्त करना जरूरी है। राज्य की आवश्यकताएं दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं।  इस चिकित्सालय के खुलने से चिकित्सा के क्षेत्र मे जो कमी आ रही है वह दूर होगी। उन्होंने कहा चिकित्सा के क्षेत्र मे यह चिकित्सालय सेवा का केन्द्र भी बने।

उन्होंने कहा कि चिकित्सालय से जुड़ा हर व्यक्ति जरूरतमंदो की सहायता के लिए खड़ा रहे। चिकित्सा का क्षेत्र आम आदमी के लिए मंहगा हुआ है इसको ध्यान मे रखते हुए भारत सरकार द्वारा कई कदम उठाये जा रहे है जिसके अन्तर्गत आवश्यक दवाएं व जैनेरेटिक दवाओ की कीमत कम की जा रही है। उन्होंने कहा चिकित्सा के क्षेत्र में मेडिसिटी हास्पिटल एक मील का पत्थर साबित होगा।गंभीरर बीमारियों से पीड़िच रोगियो को अब यही उपचार मिलेगा।कार्यक्रम का संचालन डा. दीपक छावड़ा व डा. अंजू छावड़ा द्वारा किया गया जो इस संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर  है। डा. दीपक छावड़ा द्वारा मुख्यमंत्री को चिकित्सालय से सम्बन्धित विस्तृत जानकारियां भी उपलब्ध कराई गई।

Join-WhatsApp-Group

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट, वित्त मंत्री प्रकाश पंत, समाज कल्याण मंत्री यशपाल आर्य, पूर्व सांसद बच्ची सिंह रावत, जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी प्रसाद गंगवार, रामपुर कारखाना के विधायक कमलेश शुक्ला, विधायक पुष्कर सिंह धामी, राजकुमार ठुकराल, डा. प्रेम सिंह राणा, मेयर सोनी कोली, जिलाध्यक्ष शिव अरोरा सहित जिलाधिकारी डा. नीरज खैरवाल एसएसपी डा.सदानंद दाते उपस्थित थे।

 

To Top