अल्मोड़ा: उत्तराखण्ड में प्रतिभा की कमी बिल्कुल नही है। खेल में हर साल कोई ना कोई खिलाड़ी ऐसी कामयाबी पाता है कि पूरे प्रदेश को नाज़ हो। प्रदेश के दो खिलाड़ी लक्ष्य सेन और उन्नति बिष्ट का भारतीय बैडमिंटन टीम में चयन हुआ है। इस खबर के बाद पूरे प्रदेश में खुशी का माहौल है। अल्मोडा को लक्ष्य सेन लगातार तीसरी बार एशियन चैंपियनशिप टूर्नामेंट खेलने जा रहे हैं। एशियन जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप के लिए लक्ष्य सेन का भारतीय टीम में चयन किया गया है। इसके साथ ही उत्तराखंड की उन्नति बिष्ट को भी इस बार भारतीय टीम में जगह मिली है।इंडोनेशिया के कुडोस शहर में 5 से 9 अक्तूबर तक बैडमिंटन एशिया अंडर-17 और अंडर-15 जूनियर चैंपियनशिप का आयोजन होगा । इसमें अंडर-17 आयु वर्ग में लक्ष्य सेन को जगह मिली है। लक्ष्य इससे पहले साल 2014 में अंडर-15 और साल 2015 में अंडर-17 आयु वर्ग में कांस्य पदक अपनी झोली में डाल चुके है।
अंडर-17 के नेशनल चैंपियन लक्ष्य सेन के पास एशियन चैंपियनशिप में लगातार तीसरे साल पदक जीतकर पदकों की हैट्रिक लगाने का शानदार मौका है। वही उन्नति अंडर-17 आयु वर्ग में नेशनल चैंपियनशिप में कांस्य पदक हासिल कर चुकी हैं। उत्तरांचल राज्य बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव बीएस मनकोटी ने कहा कि दोनो खिलड़ी एशियन चैंपियनशिप के लिए 20 सितंबर से 2 अक्तूबर तक बीबीडी उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एकेडमी में लग रहे नेशनल कैंप का हिस्सा बनेंगे। ये दोनों खिलाड़ी 19 सितंबर तक कैंप में पहुंच जाएंगे।