Uttarakhand News

उत्तराखण्ड बारिश: कही घरों की घत उड़ी तो कही भूस्खलन


मसूरी: जैसा मौसम विभाग ने अपनी भविष्यवाणी में कहा था कुछ वैसा ही उत्तराखण्ड में हो रहा है। गर्मी से लोगों को निजात तो मिली लेकिन तेज बारिश कने अपना कहर भरपाना शुरू कर दिया है। तेज बारिश के चलते मसूरी धनोल्टी मार्ग पर लक्ष्मणपूरी के पास भारी भूस्खलन हुआ है। इस कारण से मार्ग में यातायात बंद हो गया है।  मार्ग के दोनो ओर वाहन फंसे हुए है। वही दूसरी ओर मसूूरी कैम्पटी मार्ग पर भी भारी मलवा आने से मार्ग प्रभावित हुआ है। इसके अलावा मसूरी में गांधी चौक के पास चार मकान में लोगो के घरो कि छत उड़ने से पानी घुस आया है जिससे आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मसूरी पिक्चर पैलेस के पास सराय मार्ग पर तीन घरों में पानी घुस गया है जिससे लोगों को परेशानी हो रही है।

वही टिहरी में भी बारिश परेशानी पैदा कर रही है। तेज बारिश होने के कारण घनसाली बाजार से 500 मीटर की दूरी पर स्थित भैंसवाड श्यामनगर पास मलवा आ गया है। मलवा आने से केदारनाथ यात्रा  मार्ग बंद हो गया है।

Join-WhatsApp-Group
To Top