वाशिंगटन: अमरीका के एक शीर्ष पूर्व सीनेटर ने पाकिस्तान पर बड़ा बयान दिया है। इसके अलावा उन्होंने पाकिस्तान और उत्तर कोरिया दोनों को दुष्ट राष्ट्र बताया है। पूर्व सीनेटर ने कहा कि पाकिस्तान उत्तर कोरिया से भी ज्यादा खतरनाक है क्योंकि उसका अपने परमाणु हथियारों पर कोई नियंत्रण नहीं है। इससे वह चोरी एवं बिक्री के लिहाज से संवेदनशील हैं। अमरीकी सीनेट की शस्त्र नियंत्रण उपसमिति के प्रमुख रहे लैरी प्रेसलर ने आशंका जताई कि पाकिस्तान के परमाणु हथियारों का अमरीका के खिलाफ इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे हमें सचेत रहने की जरूरत है।
वहीं लैरी प्रेसलर का कहना है कि भारत-अमरीका के बीच असैन्य परमाणु समझौता शुरूआत में ही अर्थहीन हो गया था क्योंकि उस पर पुख्ता तैयारी के बिना हस्ताक्षर किए गए थे। उन्होंने कहा कि समझौते की काफी तारीफ की गई लेकिन इसके लागू होने की कोई संभावना नहीं है क्योंकि इसमें जवाबदेही के मसले को नहीं सुलझाया गया और उसका हल नहीं निकाला गया।
न्यूज सोर्स-पंजाब केसरी