नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर की शांति को मानो आतंक की नजर लग गई है। एक बार फिर आतंक के प्रेमियों ने जकूरा में शुक्रवार देर रात सशस्त्र सीमा बल के कैंप पर आतंकी हमला हुआ। हमले में एक जवान शहीद और 8 जवान घायल हो गए है। रिपोर्ट के अनुसार जवानों की गाड़ियों पर अंधाधुन गोलियां चलाकर आतंकी बस्ती में चले गए। ये हमला उस वक्त हुआ जब एसएसबी की टीम ड्यूटी से लौट रही थी। हमले में 1 जवान शहीद हो गया है, जबकि 9 जवानों के घायल होने की खबर है। शहीद जवान का नाम घनश्याम है। शुरुआती जांच के अनुसार जब सशस्त्र सीमा बल (SSB) की टीम सीआरपीएफ कैंप के पास से गुजर रही थी, तभी ये हमला हुआ। एसएसबी के आईजी दीपक कुमार ने बताया कि आतंकियों की तरफ से करीब 50 राउंड फायरिंग की गई। सेना द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इससे पहले इसी हफ्ते जम्मू कश्मीर के पंपोर में सुरक्षा बलों और एंटरप्रेन्योर डिवेलपमेंट इंस्टीट्यूट (ईडीआई) इमारत में छुपे आतंकियों के बीच मुठभेड़ 60 घंटे तक चली। इसमें दो आतंकी मारे गए। 60 घंटे तक चले अभियान में यह बहुमंजिली इमारत खंडहर में तब्दील हो गई थी, क्योंकि इसकी अधिकतर दीवारें गिर चुकी थीं।