भवाली:नीरज जोशी: सुबह पांच बजे से शाम पांच तक कैंची धाम स्थित बाबा नीम करौली महाराज की पुण्यतिथि पर कैंची मेले में एक लाख श्रद्धालुओं ने लाईन में खड़े होकर मालपुओ का महाप्रसाद ग्रहण किया ।बाबा नीम करौली महाराज की आस्था इस बार के मेले में और सालों की अपेक्षा में इस साल श्रद्धालुओं की संख्या में और अधिक देखने को मिली देश विदेश से पहुंचें एक लाख से ऊपर भक्तो ने कैंची धाम स्थित बाबा नीम करौली महाराज के आश्रम में पहुंच बाबा के दशॅन करते हुवे लाईन में खड़े होकर मालपुओ का महाप्रसाद ग्रहण किया । बाबा जी की पुण्यतिथि पर आज सबसे पहले सुबह पांच बजे बाबा नीम करौली महाराज को भोग लगाकर दूर दराज से पहुचे लाखो श्रद्धालुओं को महाप्रसाद वितरीत कराया । वही मंदिर परिसर और बाहर से सुरक्षा की दृष्टि से जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा चप्पे चप्पे पर कड़ी निगरानी के साथ व्यवस्था में लगी हुई थी ।वही पुण्यतिथि के दिन मौसम सुहावना होने की वजह से लाईन में लगे लोगो को कड़ी चिल्ल चिलाती धूप का सामना भी करना पड़ा वही मंदिर परिसर के अंदर ट्रस्ट के प्रबंधक विनोद जोशी की अगुवाई में बाबा के देश विदेश से पहुंचे हजारों भक्तों द्वारा श्रद्धालुओं को मालपुवो का महाप्रसाद वितरित किया गया, पानी, शरबत पीलाकर और मंदिर में प्रवेश करने वाले श्रद्धालुओं के जूते चप्पलो को बैगो में रख पुण्य के भागीदार बने ।
यह भी पढ़े:कप से एक कदम दूर विराट की सेना
वही जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के अपर पुलिस अधीक्षक हरीश चंन्द सती द्वारा कंटोल रुम बैठ में लोगो की तमाम समस्याओ को सुन उनका निवारण किया गया इस दौरान मंदिर परिसर में सुरक्षा बनाये रखने के लिये जिला प्रशासन की तरफ से कौश्या कटौली एसड़ीएम प्रमोद कुमार, धारी एसड़ीएम रेखा कोहली पुलिस प्रशासन की तरफ से एसएसपी जन्मजेय खंण्डूरी, अपर पुलिस अधीक्षक हरीश चंन्द सती, भवाली क्षेत्राधिकारी आर एस नबियाल, रामनगर क्षेत्राअधिकारी लोकजीत सिंह, भवाली कोतवाल उम्मेद सिंह दानू, कैंची मंदिर प्रबंधक विनोद जोशी, कैंची प्रधानपति पवन आयॉ मौजूद रहे । वही सामुदायिक स्वास्थ केन्द्रं गरमपानी के डॉक्टरो के दल द्वारा कंट्रोल रुम में शीविर लगाकर लोगो का निशुल्क दवाईया वितरित करी गई इस दौरान डॉ सतीश पंत, डॉ दीपक साह, डॉ करमजीत कुमार, मदन मोहन सिंह, जितेद्रं जोशी, गोविद द्वारा सौ लोगो से ऊपर का चेकप अभियान चलाया ।
यह भी पढ़े:इस दवा से दूर हो जाएंगे आपके मस्से
पल पल की अपड़ेट-
1- जाम छुटाने में पूलिस के छूटे पसीने – कैंची मेले में इस बार पुलिस प्रशासन को श्रृदालुओ के और सालो से इस साल अधिक पहुचने से हाथ पांव फूल गये जिस वजह से यातायात व्यवस्था बेहद चरमरा सी गई । वही फरसौली में लगे जाम की वजह से भीमताल और भवाली का यातायात बेहद चरमरा सा गया साथ ही पुलिस को जाम खुलाने में करीब दो घंटे से अधिक समय लग गया साथ ही उस जाम में फसे तमाम सरकारी कमॅचारियो, वकीलो और अन्य लोगो को ऑफिस जाने में परेशानी हुई तो वही अधिक कमॅचारी वही से वापस लौट गये ।
2- लोगो ने जूस, पानी और फल बाट कमाया पुण्य – बाबा नीम करौली महाराज के बहुत से ऐसे भी भक्त है जो हर साल बाबा जी की पुण्यतिथि पर पुण्य के भागीदार बनने के लिये बुरांश, लीची, जलजीरा, शुद्व ठंण्ड़ा पानी, और फल बाटते है जिसमें भीमताल में स्थित सिंह रेस्टोरेन्ट के स्वामी रमन बिष्ट और नैनीताल छात्र संघ अध्यक्ष दिग्विजय सिंह मेहरा ने हजारो श्रृदालुओ को बुराश, लीची का जूस पिलाकर पुण्य कमाया तो वही भवाली दीप्ती फिलिंग एंव पेट्रोल पंप स्टेशन के स्वामी गौरव जोशी, निधि जोशी, कातिॅक जोशी, पार्थ जोशी द्वारा तमाम भक्तो को बुरांश का जूस और जलजीरा पिलाकर पुण्य कमाया तो निंगलाट के समीप बीजेपी नेता बालम मेहरा, अजय मेहरा द्वारा भी बुराश का ठंण्ड़ा जूस पिलाकर लोगो की प्यास बुझा पुण्य के भागीदार बने साथ ही भवाली टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष नीरज अधिकारी द्वारा भवाली से कैंची तक सूमो और बुलेरो की टैक्सी गाढियो की शटल सेवा मुहैया करायी साथ ही कई टैक्सियो ने फ्री सेवा से श्रृदालुओ को राहत प्रदान करी ।
3-गांव के लोगो ने मेले में करी खूब खरीददारी – कैंची मेले में जहा एक तरफ बाबा के दशॅन करने और मालपुओ का महाप्रसाद लेने वाले लाखो श्रृदालु लाइन मे खड़े तो वही हजारो की संख्या में आसपास के कैंची, भवाली गांव, हरतपा, रातीघाट, बेतालघाट, खेरना, गरमपानी, भवाली के तमाम गांवो से पहुचे लोगो ने बहेड़ी, बरेली, रुदरपुर, हल्द्वनी, रामनगर से आये व्यापारियो की दुकानो से साड़ी, सूट, बच्चो के कपड़े, खिलौने खरीद जमकर खरीददारी करी ।