हल्द्वानी: कुमाऊं विश्वविद्यालय के प्राइवेट फॉर्म ऑनलाइन भी भरे जाएंगे। छात्रों की सहुलियत के लिए विश्वविद्यालय ने ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए छात्रों के लिए पोर्टल खोल दिया है। इसके अलावा अब प्री-पीएचडी परीक्षा आवेदन भी ऑनलाइन ही भरे जाएंगे।
विश्वविद्यालय में इस सत्र से स्नातक व स्नातकोत्तर प्रथम कक्षा के लिए प्राइवेट फॉर्म नहीं भरे जाएंगे। इन छात्रों को व्यक्तिगत तौर पर प्रवेश चाहिए उन्हें उत्तराखण्ड ओपन विश्वविद्यालय में प्रवेश लेना होगा।
कुलपति प्रो. डीके नौड़ियाल ने बताया कि विवि की परीक्षाओं को लेकर शिकायतों को न्यूनतम करने के लिए विशेष पोर्टल तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि 24 जनवरी बुधवार से ही प्राइवेट परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं। 22 फरवरी तक छात्रों को अपने आवेदन जमा होंगे और परीक्षाएं 15 मार्च से होंगी।
प्री पीएचडी प्रवेश परीक्षा आवेदन शुल्क पिछले दस साल से एक हजार रुपये निर्धारित थी, जो अब दो हजार कर दी गई है। पीएचडी परीक्षा के लिए आवेदन भी ऑनलाइन होंगे। कुलपति के अनुसार प्राइवेट परीक्षा में करीब 80 हजार छात्रों के आवेदन की उम्मीद है।