नई दिल्ली। केंद्र सरकार द्वारा 500-1000 के नोट बंद करने से काला धन रखने वाले अपने पैसे को सफेद करने के लिए दूसरे के खाते पर डाल रहे है। वो अपने काला धन रखने के लिए लोगों को पैसों का लालच दे रहे है। सरकार ने उन लोगों को साफ चेतावनी दे दी है जो काले धन को अपने खाते में डाल कर सफेद कर रहे है। सरकार ने कहा है अगर कोई काला धन रखने वालों की मदद करता पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।केंद्र सरकार इस तरह की हर गतिविधियों फर अपनी पैनी नजर बनाए हुए है। ऐसे मसले में दोषी पाए जाने पर आयकर विभाग दोनों पक्षों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर सकता है।वित्त मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ‘सरकार पहले ही घोषणा कर चुकी है कि कामगार, कारीगर या गृहणी की ओर से 2.5 लाख रुपए तक की राशि बैंक अकाउंट में जमा कराने पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट पूछताछ नहीं करेगा।वहीं, दूसरी तरफ रिपोर्ट का कहना है कि कुछ लोग अपनी ब्लैक मनी को नए नोट में बदलने के लिए दूसरे लोगों के बैंक खातों का इस्तेमाल कर रहे हैं। बदले में उन्हें रुपए दिए जाते हैं। ऐसा जनधन अकाउंट के जरिए भी हो रहा है।’