नई दिल्ली: कई दिनों की गहमागहमी के बाद आखिरकार केरल के यातायात मंत्री और एनसीपी के नेता थॉमस चांडी ने इस्तीफा दे दिया है | चंडी के ऊपर जमीं अतिक्रमण का आरोप है | चांदी जो की राज्य के सबसे आमिर विधायक हैं , मुख्यमंत्री विजयन की कैबिनेट से पिछले 16 महीनो में इस्तीफा देने वाले तीसरे मंत्री हैं | चांडी का इस्तीफा एनसीपी स्टेट प्रेजिडेंट टीपी पीताम्बरम ने मुख्यमंत्री को सौंपा जोकि आगे राज्यपाल के पास जाएगा | चांडी कुट्टनाड से MLA हैं उनपर झील का अतिक्रमण कर रेसॉर्ट की पार्किंग बनाने का आरोप है जिसके वह अपने रिश्तेदार के साथ मालिक हैं | डिस्टिक्ट कलेक्टर टी वी अनुपम ने रिपोर्ट दाखिल की है जिसमें नियमो की भरी अवेहलना की बात कही गई है |
मंगलवार को केरल हाई कोर्ट की एक बेंच ने चांडी की अर्जी ख़ारिज कर दी थी | हाई कोर्ट ने चांडी से पूछा की वह कैसे सर्कार के खिलाफ याचिका ला सकते हैं जब वो खुद उसका हिस्सा हैं |चांडी ने कहा की मुख्यमंत्री ने उन्हे भरोसा दिलाया है की यातायात मंत्री का पद तब तक खली रहेगा जब तक वह आरोपों से बरी नहीं हो जाते | एनसीपी के केवल दो MLA हैं और दोनों ही पर आरोप हैं | विजयन जिन्होने किसी भी टगरह के भ्रष्टाचार को बर्दास्त न करने की बात कही थी उनके लिए यह चिंता का विषय है की उनके मंत्रियों पर लगातार आरोप लग रहे हैं |