Breaking News

कोलकाता टेस्ट- भारत ने न्यूजीलैंड को 178 रनों से हराया, टेस्ट में नंबर-1 की कुर्सी हासिल


कोलकाता: भारतीय टीम के टेस्ट क्रिकेट के लिए आज का दिन खास रहा। भारतीय टीम ने ईडन गार्डन में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड को 178 देते हुए सीरीज तो अपने नाम कर ही ली बल्कि टेस्ट क्रिकेट की बादशाहत भी हासिल कर ली। बता दे कि ये भारत का अपनी धरती में 250वां मुकाबला था।

विराट कोहली और उनकी सेना ने लगातार चौथी टेस्ट सीरीज जीत कर विश्व को बता दिया कि अब टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के राज का वक्त आ गया है। कप्तान  विराट कोहली के लिए दूसरे टेस्ट की जीत इसलिए भी महत्वपूर्ण क्योंकि लंबे समय से ये कहा जा रहा था कि टीम इंडिया स्पिनरों के इर्द-गिर्द घूमती है लेकिन इस मैच में तेज गेंदबाजों ने टीम को जीत दिलाई। कप्तान कोहली की आक्रमक कप्तानी की तारीफ हर जगह हो रही है। कोहली की कप्तानी में ये तीसरा मौका है जब भारत को ICC टेस्ट रैकिंग में नंबर-1 की कुर्सी मिली है। विराट की कप्तानी को इसलिए भी खास माना जा रहा है क्योंकि भारत ने अपनी धरती के साथ विदेशों में जीत हासिल की है। विराट कोहली को जब 2014 में टेस्ट की कप्तानी मिली थी तब टीम इंडिया टेस्ट में अपने अस्तित्व को बचा रही थी लेकिन अब टीम इंडिया का एक नया चेहरा ही विश्व को दिखाई दे रहा है। टीम के हर खिलाड़ी को अपने जिम्मेदारी के बारे में पता है और अभी तक सब ने बखूबी से अपने कप्तान के भरोसे को कायम रखा है। गेदबाजी भारतीय टीम की सबसे बड़ी कमजोरी साबित हो रही थी लेकिन अब वो ही टीम का सबसे बड़ा हथिहार बनकर सामने आई है।  कोलकाता टेस्ट में भारत ने न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 376 रनों का लक्ष्य रखा था। इसके जवाब कीवी टीम 81.1 ओवरों में 197 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भारत की तरफ से दोनों पारियों में अर्धशतक लगाने वाले बंगाल के खिलाड़ी रिद्धिमान साहा को मैन ऑफ द मैच चुना गया।न्यूजीलैंड की तरफ से सर्वाधिक 74 रन टॉम लाथम ने बनाए। उनके अलावा ल्यूक रोंची ने 32 और मार्टिन गुपटिल एवं हेनरी निकोल्स ने 24-24 रनों का योगदान दिया।भारत की तरफ से रविचन्द्रन अश्विन, रविन्द्र जडेजा, मोहम्मद समी ने तीन-तीन विकेट हासिल किए। पहली पारी में पांच विकेट लेने वाले भुवनेश्वर कुमार को एक सफलता मिली।भारत ने इस के जीत के साथ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है।  भारत के नंबर वन बनते ही टेस्ट रैकिंग में पाकिस्तान को खासा नुकसान हुआ है और वो नंबर चार पर आ गया है।

Join-WhatsApp-Group

 

To Top