National News

चालान से बचने के लिए युवक ने लगाई 3 फ्लोर से छलांग


मुंबई: मुंबई में चलान से बचने के लिए एक युवक ने अपनी जान को ही जोखिम में डाल दिया। मामला मेट्रो का है जहां एक युवक बिना टिकट से यात्रा कर रहा था और फाइन से बचने के चक्कर में मुंबई मेट्रो से भागता हुआ दिखा।   18 साल के युवक ने फाइन से बचने के लिए 30 फुट की ऊंचाई से कूद लगा दी। ये पूरी घटना मुंबई के घाटकोपर मेट्रो स्टेशन की है।  कूद लगाने वाला युवकओडिशा का निवासी है। मिली जानकारी के मुताबिक,युवक करीब 8.45 बजे साकी नाका स्टेशन से मेट्रो में चढ़कर घाटकोपर पहुंचा। घाटकोपर मेट्रो स्टेशन पहुंचकर युवक टोकन को AFC गेट में डाला, लेकिन गेट नहीं खुला। फिर बाहर निकलने के लिए उसने गेट को फांदने की कोशिश की। जिसके बाद वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी ने उसे पकड़ लिया और फाइन देने को कहा। लेकिन युवक किसी भी तरह सुरक्षाकर्मियों से बचने के लिए वहां से भागा और 3 फ्लोर नीचे सड़क पर कूद गया।

यह भी पढ़े: 11 रुपए में देश की सबसे बड़ी परीक्षा निकालेगा आपका बच्चा

Join-WhatsApp-Group

युवक का नाम राजकुमार बताया जा रहा है। गनिमत रही कि इतनी ऊंचाई से कूदने के बाद भी उसे कुछ नहीं हुआ।  उसके एक घुटने में फ्रैक्चर है और ठोढ़ी में टांके आए हैं। सड़क पर मौजूद लोगों ने 9.15 बजे राजावडी अस्पताल में उसे भर्ती करा दिया। ख़बरों के अनुसार राजकुमार इसी साल जनवरी में मुंबई आया है और वो बोरिवली में रहता है। उसने पहले कहा कि वह घाटकोपर किसी रिश्तेदार से मिलने आया फिर बाद में उसने कहा कि वह यहां जगन्नाथ रथ यात्रा में हिस्सा लेने आया है।

यह भी पढ़े: गुप्त अंग की खुजली को बोले बॉय-बॉय

To Top