Sports News

चैंपियन को सलाम, मिताली राज ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास


नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। भारतीय टीम की कप्तान मिताली राज ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। वह पिछले 23 साल से भारतीय क्रिकेट की सेवा कर रही थी। उन्होंने 39 साल की उम्र में क्रिकेट छोड़ने का ऐलान बुधवार को किया। क्रिकेट के मैदान पर मिताली के नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं। वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला हैं। बतौर कप्तान भी सबसे ज्यादा जीत उनके नाम ही हैं. ऐसे में मिताली राज का रिटायरमेंट लेना महिला क्रिकेट वर्ल्ड में एक बड़ी घटना है।

रिटायरमेंट को लेकर मिताली राज ने ट्वीट किया। उन्होंने एक संदेश भी जारी किया। उन्होंने कहा कि मैं एक छोटी बच्ची थी जब मैंने ब्लू जर्सी पहनकर अपने देश का प्रतिनिधित्व किया था। पिछले 23 साल मेरे जीवन के सबसे बेहतरीन पलों में से एक थे. हर सफर की तरह ये सफर भी खत्म हो रहा है और आज मैं इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का ऐलान करती हूं।

Join-WhatsApp-Group

मिताली ने अपने 23 साल के करियर में सिर्फ 12 ही टेस्ट मैच खेले हैं, इनमें 43.68 की औसत से 699 रन बनाए हैं, जिसमें एक दोहरा शतक (214 रन) भी शामिल हैं। वहीं अगर इंटरनेशनल टी-20 की बात करें तो उन्होंने 89 मैच में 2364 रन बनाए हैं, टी-20 इंटरनेशनल में भी मिताली ने 17 फिफ्टी जड़ी हैं। मिताली राज के नाम बतौर कप्तान सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड है। उन्होंने 155 वनडे मैच में कप्तानी की, जिसमें 89 में जीत और 63 में हार मिली है।मिताली राज दुनिया की इकलौती ऐसी कप्तान हैं, जिन्होंने 150 से अधिक वनडे मैच में कप्तानी की है।

To Top