Entertainment

जब कपिल के शो से नाराज होकर जाने लगे अमिताभ, कहा हमारा भी है करेक्टर…

Ad

उन्हें नहीं पता था कि कपिल शर्मा और अमिताभ ने उनके साथ कोई मजाक किया है।अमिताभ बच्चन राजू के एक्ट के बीच में ही गुस्सा होकर स्टेज से चले गये और कहा कि राजू ने उनकी बेइज्जती की है। अमिताभ बच्चन के बेहतरीन परफॉर्मेंस को देखते हुए राजू को भी यकीन हो गया कि उसने कुछ गलत बोल दिया है। लेकिन ये जब एक स्क्रिप्ट का हिस्सा था। कपिल और अमिताभ बच्चन राजू का मजाक बना रहे थे लेकिन अमित जी ने जो एक्टिंग की उसने राजू को डरा दिया । वो उतना नर्वस हो गए कि उन्होंने शो में पानी पीना पड़ा।

https://youtu.be/AM29eAmm0N4

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Pages: 1 2

To Top