World News

जब दुनिया के सबसे ताकतवर व्यक्ति के आंख से झलके आंसू


शिकागो-अमेरिका के राष्ट्रपति के तौर पर बराक ओबामा ने शिकागो में अपना आखिरी भाषण दिया। शिकागो में अपने भाषण के दौरान ओबामा भावुक हो गए। मिशेल ओबामा और अपनी बेटियों का शुक्रिया अदा करते वक्त ओबामा की आंखों से आंसू छलक पड़े। ओबामा ने बीते आठ सालों की उपलब्धियां गिनाईं। ओबामा ने बिना नाम लिए अमेरिका के अगले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों पर भी निशाना साधा और लोगों से सहिष्णु बनने के साथ ही नस्लवाद को बढ़ावा न देने की अपील की। अपने आखिरी भाषण में ओबामा ने पत्नी मिशेल और बेटियों का जिक्र किया तो वह रो पड़े। ओबामा ने कहा कि बीते 25 सालों से तुम सिर्फ मेरी बीवी और मेरे बच्चों की मां नहीं बल्कि मेरी बेस्ट फ्रेंड बनी। तुमने मुझे गर्व महसूस कराया तुमने देश को गर्व महसूस कराया। मालिया और साशा का जिक्र करते हुए ओबामा ने कहा कि मैंने जिंदगी में जो भी किया लेकिन सबसे ज्यादा गर्व तुम दोनों के पिता होने का है।

भाषण की शुरुआत में ओबामा ने खुद को एक बेहतर राष्ट्रपति बनाने के लिए अमेरिकी नागरिकों को शुक्रिया कहा। ओबामा ने कहा कि उन्होंने अगले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से वादा किया है कि उनका प्रशासन शांतिपूर्वक तरीके से सत्ता सौंपेगा।  ओबामा ने अपने भाषण में बिना नाम लिए ट्रंप पर भी निशाना साधा। ओबामा बोले कि हमें शिक्षा, स्वास्थ्य वगैरह से भेदभाव खत्म करना होगा। यही हमारा संविधान है। नस्लीय भेदभाव समाज के लिए हमेशा विभाजनकारी साबित होता है। ओबामा ने लोगों से सहिष्णु होने का आग्रह किया और कहा कि हम ऐसे ही एक-दूसरे पर वार करते रहेंगे अगर हम यह समझ नहीं पाएंगे कि हमारा विपक्षी भी सही बोल सकता है।

Join-WhatsApp-Group

Source: hindikhabar

To Top