National News

चीन का बड़ा बयान,भारत और हमारे बीच में कोई तीसरा ना बोले

चीन और भारत के बीच चल रहे तनाव गहरता जा रहा है। बोर्डर पर स्थिति बिल्कुल भी अच्छी नहीं हैं। दोनों ही देशों ने अपनी फौज बॉर्डर पर तैनात की हुई है। इस बीच चीन का बड़ा बयान सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार चीन ने कहा है कि हमारे और भारत के बीच किसी तीसरे को हस्तछेप करने की जरूरत नहीं है। चीन का ये जवाब तब आया है तब मध्यवार्ता के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का नाम सामने आ रहा है।

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने दोनों देशों के बीच सीमा विवाद सुलझाने में मध्यस्थता करने की बात एक ट्वीट के जरिए कही थी। जिसके बाद चीन की मीडिया में यह प्रतिक्रिया सामने आयी है। ट्रंप ने एक ट्वीट में कहा था, ‘हमने भारत और चीन दोनों को सूचित किया है कि अमेरिका सीमा विवाद में मध्यस्थता करने के लिए तैयार, इच्छुक और सक्षम है।’

चीन का बड़ा बयान,भारत और हमारे बीच में कोई तीसरा ना बोले

वाशिंगटन में पत्रकारों से बातचीत में ट्रंप ने कहा है कि उनकी मोदी से बात हुई है और मोदी चीन को लेकर बहुत अच्छे मूड में नहीं है। भारत व चीन के मौजूदा सीमा तनाव को देखते हुए इस बयान का खासा महत्व है, लेकिन जैसे ही मीडिया ने इस बयान को दिखाना शुरू किया भारतीय विदेश मंत्रालय ने इस बात से साफ इनकार कर दिया कि पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच हाल में कोई बात भी हुई है। 

To Top