
देहरादून– उत्तराखंड कांग्रेस के कप्तान व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। सीएम रावत सबसे पहले उन लोगों को निशाने में ले रहे जो बागी बनकर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो चुके है। हरक सिंह रावत पर निशाना साधने के बाद सीएम हरीश रावत ने अपने पुराने साथी सतपाल महाराज पर आदर्श आचार संहिता का खुला उल्लंघन करने का आरोप लगया है। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सतमाल महाराज पर धर्म के नाम पर चुनावी खेल खेलने का आरोप लगया है। सीएम ने ट्वीट करते हुए कहा कि भाजपा को अपने ’महाराज’ पर भी ध्यान देना चाहिए। वे धर्म की आड़ लेकर चुनावी हित बढ़त बनाने की कोशिश कर रहे है। यह आदर्श चुनाव आचार संहिता का भी खुला उल्लंघन है।






