Dehradun News

तीरथ सिंह रावत ने ली CM पद की शपथ,त्रिवेंद्र सिंह रावत बोले हार्दिक बधाई मेरे छोटे भाई

देहरादून: उत्तराखंड को नया मुख्यमंत्री मिल गया है। पौड़ी गढ़वाल से सांसद तीरथ सिंह रावत उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री बन गए हैं। वह कुछ देर पहले राजभवन पहुंचे, जहां उन्होंने शपथ ली। उन्होंने अकेले ही सीएम पद की शपथ ली और इस दौरान उनके साथ भाजपा के मंत्रियों सहित कई विधायक भी मौजूद रहे।

बता दें कि नित्यानंनद स्वामी, भगत सिंह कोश्यारी, एनडी तिवारी, भुवन चंद्र खंडूरी, रमेश पोखरियाल निशंक, विजय बहुगुणा, हरीश रावत और त्रिवेंद्र सिंह रावत के बाद तीरथ सिंह रावत उत्तराखंड के 9वें सीएम बनें हैं। बुधवार सुबह देहरादून स्थित भाजपा कार्यालय में विधायक दल की बैठक में उन्हें नया नेता चुना गया।

तीरथ सिंह रावत गढ़वाल से सांसद हैं, वह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं। मंगलवार को कल त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस्तीफा देने के बाद से कई नाम पर चर्चा चल रही थी, लेकिन विधायक दल की बैठक में तीरथ सिंह रावत के नाम पर मुहर लगी । उनका नाम पर प्रस्ताव त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ही दिया था, जो चौकाने वाला था क्योंकि तीरथ सिंह रावत का नाम रेस में ही शामिल नहीं था।

इस मौके पर त्रिवेंद्र सिंह रावत के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद तीरथ सिंह रावत को सीएम की कुर्सी सौंपे जाने के बाद उन्हें बधाई दी है। त्रिवेंद्र ने कहा कि तीरथ उनके छोटे भाई हैं। कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि तीरथ के नेतृत्व में उत्तराखंड का चौमुखी विकास होगा। 

राजभवन पहुंचने से पहले तीरथ सिंह रावत अपने घर पहुंचे और उन्होंने पूजा की। इस दौरान उनके घर पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं और समर्थकोंका जमावड़ा लगा था। सीएम के सुरक्षाकर्मियों ने बमुश्किल उनको पूजा घर तक पहुंचाया। भाजपा ने विधानसभा चुनाव को देखते हुए तीरथ सिंह रावत को नया मुख्यमंत्री बनाया है, जिन्हें पार्टी के कई बड़े दिग्गजों का समर्थन हासिल है।

To Top