नई दिल्ली: नोटबंदी के बाद पीएम नरेंद्र कैशलेस पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए कई प्रयास कर रहे है। इसी क्रम डिजिटल ट्रांजेक्शन करने वाले ग्राहकों के लिए लकी ड्रॉ भी रखा गया। कैशलेस पेमेंट को भारत में बढ़ाने के लिए इन लकी के तहत दो योजनाए चल रही थी जो 100 दिन बाद इस हफ्ते समाप्त हुई है। ( लकी ग्राहक योजना और डिजीधन व्यापार योजना) । इस लकी कने कई लोगों की जिंदगी बदल है। बात अगर विजेताओं की करें तो पहला पुरस्कार लातूर की इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की दूसरी वर्ष की छात्रा श्रद्धा मेंगशेट्टे रही। शारदा एक करोड़ रुपए के मेगा ड्रॉ की विजेता रही। श्रद्धा ने 1590 रुपए की पेंमेट अपने मोबाइल की EMI भरने के लिए किया था। इसके अलावा लकी ग्राहक योजना के तहत 50 लाख के विजेता गुजरात के हार्थिक कुमार रहे।( प्राइमरी स्कूल अध्यापक) उन्होंने 100 रुपए का पेंमेट किय़ा था। उत्तराखण्ड के शेरपुर गांव के निवासी भगत सिंह भी 25 लाख रुपए के विजेता बने। इन सभी विजेताओं को ( लकी ग्राहक योजना) के तहत पुरस्कार दिया गया।
Presented awards to Mega Draw winners of Lucky Grahak Yojana & DigiDhan Vyapar Yojna. Congratulations to the winners. pic.twitter.com/QnfhQ8kCTO
— Narendra Modi (@narendramodi) April 14, 2017
वहीं डिजीधन व्यापार योजना के तहत 50 लाख रुपए का ड्रॉ चिन्नई के आंनद को मिला उन्हें अपनी राशि स्वच्छ गंगा मिशन के लिए दान कर दी। दूसरा पुरस्कार महाराष्ट्र के राजनी राजेंद्र को मिला। राजनी को 25 लाख रुपए की धन राशि मिली है। वो एक ब्यूटी पार्लर चलाती है। तीसरा पुरस्कार 12 लाख रुपए का तेंलगाना के शाइक रफी को मिला। योजना के तहत 16 लाख विजेताओं ने 258 करोड़ रुपए का पुरस्कार जीता जिसमें देश के विभिन्न हिस्सों से ग्राहक और व्यापारी शामिल हैं। सभी विजेताओं को प्रधानमंत्री मोदी ने सम्मानित किया।इसके अलावा पीएम मोदी ने भीम ऐप को भी अपने डिजिटल इंडिया व भारतीय कैशलेस सोसाइटी का हिस्सा बनाया है।