नैनीताल: डीएसबी कॉलेज में हुए छात्रसंघ चुनाव का नतीजा आ गया है। दो साल से अध्यक्ष पद को अपनी झोली में डाल रही एबीवीपी इस वर्ष हार का सामना करना पड़ा। चुनाव मतगणना से पहले कॉलेज परिसर में फर्जी मतपत्र मिलने के बाद जमकर हंगाना हुआ और इससे मतगणना में भी देरी हुई। माहौल को कन्ट्रोल में लाने के लिए डीएम दीपक रावत कॉलेज परिसर पहुंचे और दोनो पक्षों में बात कर मतगणना शुरू कराई।
चुनाव के नतीजे-
1-अध्यक्ष– दिग्विजय मेहरा ( एनएसयूआई) ने मोहित रौतेला ( एबीवीपी) को 617 वोट से मात दी। दिग्विजय को 1754 मिले वही मोहित के खाते में 1134 वोट आए।
2-छात्रा उपाध्यक्ष– करिश्मा जोशी( 1454) ने चंद्र कला रावत (665) को 789 वोटों से हराया।
3-छात्र उपाध्यक्ष-मदन मोहन अधिकारी(1555) ने जितेंद्र प्रसाद (1259) को 296 वोट के अंतर से हराया।
4–महासचिव- जितेद्र सिंह बंगारी ने विरोधी मोहम्मद सुहेल को 1017 वोटों से मात दी। जितेद्र को 1927 वोट मिले वही मोहम्मद सुहेल के खाते में 910 ही वोट ही आए।
5-संयुक्त सचिव-भूपेंद्र कोहली और अजय बिष्ट के बीच मुकाबला कांटेदार रहा। भूपेंद्र कोहली (1508) ने अजय बिष्ट(1310) को 198 वोट के अंतर से मात दी।
6-कोषाध्यक्ष – विनय कुमार(1532) ने फैसल सलमानी (1146)को 439 वोटों से मात दी।