Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी बस स्टेशन में टैक्सी चालक से लूट,सीसीटीवी कैमरे ने दिया पुलिस को मिला सबूत

हल्द्वानी: शहर में एक और लूट का मामला सामने आया है। वारदात रविवार रात की है। चाकू की नोक पर कोतवाली से महज 100 मीटर दूर बस स्टेशन में लूट को अंजाम दिया गया। सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी को खंगाल रही है लेकिन अभी तक लूट का मामला दर्ज नहीं कराया गया है। हालांकि पुलिस जांच कर रही है और सीसीटीवी पर उसे एक संदिग्ध दिखाई दिया है। बता दें कि रोडवेज परिसर अपराधियों का अड्डा बन गया है। लगातार चोरी, जेबकतरी, टप्पेबाजी की घटनाएं प्रकाश में आ रही हैं। एक सप्ताह भर के भीतर परिसर के छठीं आपराधिक घटना है।

खबर के अनुसार ट्रैक्सी चालक हामिद खटीमा से सवारियां लेकर हल्द्वानी पहुंचा था। उसे एक महिला को बस में बैठाना था। वह बस स्टेशन पहुंचा और सवारी उतारने के लिए पिछले गेट के पास रुका। इसी दौरान उसके बास दो बाइक सवार पहुंचे और उसे चाकू की नोंक पर ले लिया। बदमाशों ने चालक को मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी दी। चालक डर गया था और इतने में बाइक सवार दूसरे युवक ने चालक के हाथ से पर्स लूट लिया। पर्स में 8900 रुपए कैश, डीएल और आधार कार्ड था। घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए ।

जो शख्स सीसीटीवी कैमरे में पुलिस को दिखाई दिया है वह राजपुरा का बताया जा रहा है। एसएसआई कैलाश सिंह नेगी का कहना है कि पुलिस लुटेरों को जल्द पकड़ लिया जाएगा। पिछले 3 हफ्ते में हल्द्वानी व उसके पास के क्षेत्र में यह तीसरी लूट है। सबसे पहले लालकुआं में लूट का केस सामने आया था, जिसका खुलासा पुलिस ने कर दिया है। वहीं उसके तुरंत बाद बरेली रोड पर एक मार्बल कारोबारी से लूट की गई और अभी भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।

To Top
Ad