Nainital-Haldwani News

तिकोनिया -ट्रक से कुचला बुग्गी वाला , मौके पर हुई मौत

Ad

 हल्द्वानी–  शहर में सड़क हादसों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। आज सुबह एक बुग्गी चालक की  तिकोनिया चौराहे में  ट्रक से टक्कर होने के बाद मौत हो गई। बुग्गी वाले का नाम निसार था और वो  जवाहर नगर का रहने वाला था। घटना सुबह पांच बजे हुई जब वो उपखनिज लेकर जा रहा था। तिकोनिया पर काठगोदाम से शहर की और आ रहे ट्रक ने बुग्गी में जबरदस्त टक्कर मार दी  टक्कर से छिटकने निसार को कुचलते हुए चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। घटना के कुछ देर बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक की शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी।

 

 

न्यूज सोर्स- दैनिक जागरण

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top