Pithoragarh News

घोड़ासिला गांव के दिव्यम रावत का उत्तराखंड प्रीमियर लीग में चयन, शानदार रिकॉर्ड से बनाई पहचान

पिथौरागढ़ : क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा 22 जून से देहरादून में आईपीएल की तर्ज पर उत्तराखंड प्रीमियर लीग का आयोजन कराया जा रहा है। इस लीग में 6 टीम भाग ले रही है। उत्तराखंड के युवाओं के लिए अपनी पहचान बनाने के लिए ये एक शानदार मौका है। मैदानी ही नहीं बल्कि पर्वतीय जिले के युवा भी उत्तराखंड प्रीमियर लीग का हिस्सा बनें हैं। लीग में देहरादून दबंग, टिहरी टाइटंस, हरिद्वार हीरोज, नैनीताल निंजा, ऊधमसिंंह नगर टाइगर व पिथौरागढ़ चैंप्स टीमें हिस्सा लेने जा रही है।

दिव्यम रावत का घरेलू क्रिकेट में रहा शानदार प्रदर्शन

इस लिस्ट में पिथौरागढ़ के गणाईगंगोली के छोटे से गांव घोड़ासिला के मूल निवासी दिव्यम रावत का नाम शामिल है। दिव्यम को नैनीताल निंजा टीम में जगह मिली है। उत्तराखंड प्रीमियर लीग का हिस्सा बनने से पहले दिव्यम उत्तराखंड टीम के लिए घरेलू क्रिकेट खेल चुके हैं। साल 2018 में घोड़ासिला के इस युवा ने उत्तराखंड अंडर-16 टीम में जगह बनाई। दिव्यम उत्तराखंड अंडर-16 टीम के पहले कप्तान भी है। इसके बाद उन्हें अंडर-19 टीम में भी जगह मिली। कूच बिहार ट्रॉफी 2021-2022 में दिव्यम ने लगातार दो शतक जड़े। 5 मुकाबलों में उनके बल्ले से 2 शतक और एक फिफ्टी निकली थी।

विधायक बोले ऑल द बेस्ट

घरेलू क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन के चलते दिव्यम रावत को नेशनल क्रिकेट एकेडमी द्वारा आयोजित कैंप में जगह मिली थी। इसके अलावा उनके बल्ले से डिस्ट्रिक्ट व जोनल लीग में खूब रन निकले थे। दिव्यम रावत का परिवार मौजूदा वक्त में हल्द्वानी में रहता है। उनके माता-पिता शिक्षक हैं। उनके चयन पर विधायक फकीर राम टम्टा ने भी दिव्यम को बधाई व शुभकामनाएं दी है।

To Top