नई दिल्ली: भारत- न्यूजालैंड के बीच दूसरा वनडे फिरोजशाह कोटला में कल खेला जाएगा। भारत ने धर्मशाला वनडे जीतकर लय अपने पक्ष में कर ली है। वनडे में भी टीम इंडिया टेस्ट सीरीज वाले रंग में ही दिख रही है। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की वापसी ने भी टीम के मनोबल को दोगुना कर दिया है। पहले वनडे में गेंदबाजों ने शानदार काम किया वही विराट कोहली ने एक बार फिर टीम को जीत दिलाई। दिल्ली का फिरोजशाह कोटला मैदान भारतीय टीम के लिए भाग्यशाली रहा है। भारत ने पिछले 11 साल से यहां कोई मैच नहीं गंवाया और टीम की मौजूदा फॉर्म न्यूजीलैंड को परेशानी में डाल सकती है। धोनी, विराट और कोच अनिल कुम्बले के लिए ये मैदान खास ही रहा है। दिल्ली का ये मैदान विराट का होम ग्राउंड है वही धोनी की कप्तानी में भी टीम के लिए फिरोजशाह कोटला लकी साबित हुआ है। कोच अनिल कुम्बले के लिए ये मैदान सबसे ज्यादा लोकप्रिय है क्योकि उन्होंने एक पारी में 10 विकेट लेने का कारनामा इसी मैदान में पाकिस्ता के खिलाफ 1999 में किया था। दूसरे मैच में भी धोनी की सेना सीरीज में बढ़त बनाने के इरादे से उतरेगी लेकिन टीम न्यूजीलैंड को हल्के में लेने की गलती नही करना चाहेगी क्योंकि एक हार जीत के सिलसिले को रोक सकती है।
कोटला की पिच धीमी और स्पिनरों की मददगार मानी जाती रही है लेकिन इस बार दावा किया है कि उसमें तेजी और उछाल होगी। टीम में बदलाव होने की सम्भावनाए कम ही है। सुरेश रैना बुखार के कारण भी दूसरे मैच से बाहर हो गए है। कप्तान धोनी ने सीरीज से पहले ही इशारा दे दिया था कि टीम चैंपियंस ट्राफी को ध्यान में रखकर सीरीज में उतरेंगी।