Sports News

दूसरा टेस्ट- ईडन गार्डन में भुवनेश्वर कुमार की तूफानी गेंदबाजी के आगे कीवी फेल


कोलकाता: निचले क्रम के बल्लेबाजों और गेंदबाजों के कमाल के बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। दूसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले भारतीय टीम की नजर 300 के करीब के स्कोर पर थी। सुबह बल्लेबाजी करने उतरे जडेजा और साहा ने शानदार शुरूआत की। जडेजा तेजी से रन बनाने के चक्कर में 14 रन ही बना सके और वैगनर का शिकार हुए। उसके बाद बल्लेबाजी करने आए भुवनेश्वर कुमार भी ज्यादा कुछ नही कर सके और 5 रन बनाकर सैंतनर को अपना विकेट दे बैठे। न्यूजीलैंड भारतीय टीम को 300 से पहले आउट करने के करीब था लेकिन शमी और साहा की जोड़ी ने आखिरी विकेट के लिए 35 रन जोड़े। शमी ने 14 रन बनाए । दूसरे दिन बल्लेबाजी में टीम के हीरो रहे रिद्धमान साहा। साहा ने तेजी से बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 54 रन बनाए। साहा की बल्लेबाजी के बदौलत भारतीय टीम 316 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाई।

 

न्यूजीलैंड की पारी की शुरूआत अच्छी नही रही। शमी और भुवनेश्वर की जोड़ी ने पहले ही ओवर से स्विंग लेते गेंदों से कई पआश्न पूछे जिनका जवाब कीवी बल्लेबाजों के पास नही था। न्यूजीलैंड के पहले 3 बल्लेबाज केवल 23 रनों के भीतर पवेलियन पहुंच गए थे। चौथे विकेट के लिए रॉंकी और टेलर ने 62 रन जोड़कर टीम को राहत जरूर दी। जब लग रहा था कि दोनों टीम को उभार लेंगे तभी जडेजा ने सीरीज में तीसरी बार ल्यूक रॉंकी को अपना शिकार बनाया। इसके बाद बारिश के कारण मुकाबले को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा। बारिश के बाद मानों भुवनेश्वर कुमार नाम का तूफान आ गया। भुवी ने देखते ही देखते 3 विकेट झटक लिए। न्यूजीलैंड की ओर से बल्लेबाजी में  मार्टिन गप्टिल 13,टॉम लिथम 1, हेनरी निकॉल 1,रॉस टेलर 36,ल्यूक रॉंकी 35,सैंतनर 11 और मैट हेनरी शून्य रन बनाकर पवेलियन लौट गए। भारत की ओर से भुवी ने 5 विकेट लिए। वही शमी और जडेजा को एक-एक विकेट मिला। दिन का खेल खत्म होने तक कीवी टीम का स्कोर 7/128 था।

Join-WhatsApp-Group

 

 

To Top