https://youtu.be/5gfbNK6DnAg
देहरादून: विजय सिंह सिराड़ी: कल राजधानी देहरादून में होने वाली आइएमए पासिंग आउट परेड में हिस्सा लेने के लिए भारतीय थल सेना अध्यक्ष विपिन रावत अपने 2 दिन के उत्तराखंड दौरे पर हैं। वो भारतीय सेना में शामिल होने जा रहे सैनिकों को संबोधित करेंगे। सेना अध्यक्ष बिपिन रावत और सीएम त्रिवेंद्र रावत के बीच सीएम आवास में बैठक हुई। दोनों ने उत्तराखण्ड-चीन बॉर्डर पर हो रही हलचल के बारे में बात की। बता दे कि चमोली के सीमांतवर्ती गांव में चीनी आर्मी के 2 हेलीकॉप्टर रेकी करते हुए दिखे थे। चीन की हरकत कई बार देखी गई है । उनके सैनिक चमोली के सीमांत गांव के चरवाहों के द्वारा कई बार शिकायत मिली है कि चीनी सैनिक उनको डरा-धमकाकर वापस भेज देते हैं और उनके गाय बकरियों को भी जंगल में घास चरने नहीं दिया जाता है। भारतीय सेना अध्यक्ष रावत इस मामले को गंभीरता से ले रहे है और उन्होंने इस मुद्दे पर भी सीएम रावत से बात की। बता दे कि विपिन रावत उत्तराखंड के पौड़ी मूल के ही निवासी हैं ।
सीएम त्रिवेंद्र रावत ने आज नैनीताल, हल्द्वानी का दौरा किया उसके बाद वो वापस देहरादून लौटे।उन्होंने नैनीताल आयोजित मोदी फेस्ट का उद्घाटन किया।