Nainital-Haldwani News

नशे में धुत था चालक, यात्रियों ने लगा दी धुनाई


एर बार फिर बस चालक के कर्म ने उत्तराखण्ड परिवाहन निगम के सुरक्षित और आरामदायक सफर के नारे की पोल खोल दी। हल्द्वानी से हरिद्वार बस चला रहे ड्राइवर को ना अपनी ज़ान की परवाह थी ना यात्रियों की। नशे में धुत चालक तेज़ गति से वाहन चला रहा था और बस में बैठे 60 यात्रियों का परिचय मौत से करा रहा था। यात्रियों के समछाने के बाद भी उसके ब्रेक नही लगे तो उन्हें अपना क्रोधित रूप दिखाना पड़ा। यात्रियों ने बस रुकवा कर उसकी धुनाई लगा दी। उसके बाद वो फरार हो गया। आपको जानकारी दे कि बस संख्या यूके-07पीए-2184 हल्द्वानी से हरिद्वार के लिए रवाना हुई।हल्द्वानी से धामपुर तक बस कोई और चालाक चला रहा था। उसके बास धामपुर से हरिद्वार तक यात्रियों को ठीक से पहुंचाने की जिम्मेदारी चालक मनोज कुमार को मिली। नशे में धुत चालक के हाथ में जौसे ही स्टेयरिंग आया तो उसने बस में बैठे यात्रियों के होश उड़ा दिए। अचानक बस फर्राटे भरने लगी। बस की गति देख यात्री चिल्लाने लगे। यात्रियो ने चालक पर बस रोकने के लिए दवाब बनाया। नजीबाबाद से करीब पांच किमी पहले चालक ने बस रोकी और लोगों के साथ गालीगलौज करने लगा। इस पर लोगों ने चालक की जमकर धुनाई कर दी। किसी तरह जान बचाकर चालक फरार हो गया।

एजीएम हल्द्वानी इंदिरा जंगपानी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हउए  बताया कि आरोपी चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। चालक के फरार होने और दूसरा चालक नहीं होने के कारण लोगों को दूसरी बस भी नहीं मिल पाई। काफी देर तक इंतजार करने के बाद लोगों को पूरा किराया लौटाना पड़ा। परिचालक अमित सैनी ने बताया कि चालक को काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना।  बता दे कि उत्तराखण्ड परिवाहन नगम यात्रियों को आरामदायक सेवा देने का वादा तो करता रहा है लेकिन चालक उनकी पोल खोलते रहे है। चालक नशे में गाड़ी चलाते है लेकिन ऐसी कोई व्यवस्था नही है जो इस प्रकार की गतिविधियों को रोके।

Join-WhatsApp-Group
To Top