National News

नीलम होंगी ‘डॉन’ की संपत्तियाँ


नई दिल्ली: अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की सरकार द्वारा जब्त संपत्तियों की नीलामी शुरू हो गई | दाऊद की इन संपत्तियों में रौनक अफरोज होटल, डांबरवाला बिल्डिंग और शबनम गेस्ट हाउस शामिल हैं | इसमें से रौनक होटल के लिए जर्नलिस्ट एस बालाकृष्णन ने 4 करोड़ 28 लाख की बोली लगाई थी | जानकारी के अनुसार , दाऊद की संपत्तियों की नीलामी चर्चगेट के आईएमसी बिल्डिंग में स्थित किलाचंद कांफ्रेंस रूम में सुबह 10 बजे से 12 के बीच की जाएगी | बताया जा रहा है की इस बोली में दाऊद की कार खरीदने वाले स्वामी चक्रपाणी भी शामिल होंगे |स्वामी चक्रपाणी तब सुर्ख़ियों में आए थे जब उन्होंने दाऊद की कार पर खरीद कर उससे आएग लगा दी थी | उस वक़्त नीलामी में उन्होने दाऊद की कार को 32 हज़ार रुपये में ख़रीदा था |

कार को जलाने के बाद चक्रपाणी की हत्या की कोशिश की गई थी |इस मामले में दिल्ली पुलिस ने दाऊद के दो गुर्गों जुनैद और रॉबिंसन के अलावा चार अन्य लोगों को हिरासत में लिया था | पुलिस की चार्जशीट में खुलासा हुआ की हत्या की साजिश कराची में बैठे दाऊद और छोटा शकील ने की थी |दाऊद की हिट लिस्ट में स्वामी चक्रपाणि और उसका दुश्मन छोटा राजन शामिल हैं|

Join-WhatsApp-Group

1993 को मुंबई शहर में 13 जगह सीरियल ब्लास्ट हुए थे.| इन धमाकों का मास्टरमांइड दाऊद को माना जाता है. तभी से वह भारत में मोस्ट वांटेड बन गया | दाऊद का काला कारोबार कई देशों में फैला है |

To Top