Uttarakhand News

नैनीझील को बचाने के लिए बौद्ध धर्म के अनुयाईयों ने देवताओं को पूजा ( वीडियो)


नैनीताल:विजय सिंह सिराडी:नैनीझील की दुर्दशा से व्यथित बौद्ध धर्म के अनुयाईयों ने झील में नाग देवता की पूजा अर्चना और मंत्रोचारण किए । तिब्बत के बौद्ध धर्मानुयाईयों ने नैनीझील की गंदगी और दुर्दशा को खत्म करते हुए इसे वास्तविक रूप में लाने के लिए आज सवेरे पवित्र नाग देवता की पूजा करी । बौद्ध धर्म के लोगों ने पहले माल रोड स्थित कैनेडी पार्क के समीप, फिर दर्शन घर में, पाषाण देवी और अन्त में नयना देवी मंदिर के समीप नाग देवता को खुश करने के लिए पूजा की। आयोजकों ने बताया कि बौद्ध धर्म का मानना है कि झील या किसी भी पानी के स्रोत के सूखने या बर्बाद होने का कारण वहां के नाग देवता का रुष्ट होना माना जाता है । उन्हें प्रसन्न करने के लिए पूजा करी जाती है । इसी के तहत आज सत्तू के आटे की प्रतिमा ‘तोरमा'(नाग देवता की प्रतिमा)बनाई गई । इसके अलावा पूजा में सत्तू के साथ करसुम (दूध, दही और मक्खन) नरसुम(गुड़, शहद और चीनी) का भी प्रयोग किया गया जिससे कुल सात चीजों का मिलाप करने के बाद मंत्रोचारणों के साथ ही झील में विसर्जित किया गया । बौद्ध धर्मियों का कहना है कि इससे पहले भी पहाड़ियों में बीती 14 तारीख को सुख शांति के लिए पूजा अरचना की गई थी जिसमें चिड़ियाघर(ज़ू), शेरवुड, बारह पत्थर और फिर स्नो व्यू में पूजा हुई थी ।

वीडियो देखने के लिए अगली स्लाइड पर जाए:

Join-WhatsApp-Group

Pages: 1 2

To Top